पाकिस्तान (Pakistan vs Srilanka) की टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. जहां पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकिल 2023-25 के लिए दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. पहले दिन श्रीलंका ने अपने घरेलू मैदान पर एक समय 54 रन पर 4 विकेट खो दिए थे. जिसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय दा सिल्वा ने पारी को संभाला और श्रीलंका को शुरुआती झटकों से उबार दिया. पहले दिन के अंत तक धनंजय 94 रनों पर नाबाद रहे. जिससे श्रीलंका ने दिन के अंत तक 6 विकेट पर 242 रन बना डाले.
शाहीन अफरीदी ने पूरा किया विकेटों का शतक
गॉल के मैदान पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि इसका फायदा पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उठाया. 99 टेस्ट विकेट ले चुके पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए जैसे ही पहला विकेट श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का (4) का चटकाया. टेस्ट क्रिकेट में वह पाकिस्तान के लिए 100 टेस्ट विकेट लेने वाले 18वें गेंदबाज बन गए.
54 रन पर गिरे 4 विकेट
हालांकि टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेटों का शतक पूरा करने के बाद भी शाहीन नहीं रुके और उन्होंने अन्य सलामी बल्लेबाज व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (29) को भी चलता कर डाला. इस तरह लगातार गिरते विकेटों से श्रीलंका के एक समय 54 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद श्रीलंका के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले धनंजय दा सिल्वा ने पारी को संभाला और अकेले दमपर पाकिस्तानी गेंदबाजों को खदेड़कर रख डाला.
ये भी पढ़ें :-