SL vs Pak : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच जीतकर पाकिस्तान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत और इंग्लैंड को पछाड़ा

SL vs Pak : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच जीतकर पाकिस्तान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत और इंग्लैंड को पछाड़ा

पाकिस्तान ने श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) को उसके घर में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए धमाकेदार आगाज किया. गॉल में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया. इस तरह पाकिस्तान को जहां 20 जुलाई साल 2022 के ठीक एक साल बाद 20 जुलाई 2023 को पहली टेस्ट जीत नसीब हुई. वहीं इस जीत से अब बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर डाला है. जिस मामले में उसने भारत और इंग्लैंड को पछाड़ दिया.

पाकिस्तान ने बनाया ये रिकॉर्ड 


दरअसल, श्रीलंका में पाकिस्तान की टीम का ये 26वां टेस्ट मैच था. जिसमें उसने 10वीं टेस्ट जीत दर्ज करके रिकॉर्ड बना डाला है. अब श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में सबसे अधिक टेस्ट जीत का रिकॉर्ड किसी विदेशी टीम द्वारा पाकिस्तान के नाम हो गया है. इससे पहले भारत के नाम श्रीलंका में 24 टेस्ट मैचों में 9 जीत दर्ज थी. जबकि इंग्लैंड ने अभी तक श्रीलंका में 18 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमे उसके नाम भी 9 टेस्ट जीत ही दर्ज थी.

इंग्लैंड और भारत के बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक श्रीलंका में 18 टेस्ट मैच खेल चुकी है. लेकिन उनकी टीम श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 7 टेस्ट मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है. जबकि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका में 17 टेस्ट मैचों में 5 मैच ही जीते हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले पर वकार यूनुस ने ठोका दावा, कहा - टीम इंडिया को इंग्लैंड में हरा चुके हैं तो कहीं भी...

Asia Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 3 बार हो सकती है टक्कर, कोच राहुल द्रविड़ ने कहा - इन सब बातों पर…