बाबर आजम ने ठोका 25वां इंटरनेशनल शतक, 85 पर गिर गए थे 7 विकेट फिर किया कमाल

बाबर आजम ने ठोका 25वां इंटरनेशनल शतक, 85 पर गिर गए थे 7 विकेट फिर किया कमाल

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगा दिया है. उन्होंने 216 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 100 रन का आंकड़ा पार किया. उन्होंने महीश तीक्षणा की गेंद पर एक रन लेकर 100 रन पूरे किए. यह बाबर आजम के टेस्ट करियर का सातवां शतक है. साथ ही इंटरनेशनल करियर में उनका 25वां शतक है. बाबर ने सात टेस्ट शतक के अलावा 17 वनडे और एक टी20 शतक लगाया है. उन्होंने श्रीलंका में अपनी पहली ही पारी में उन्होंने शतक लगाने का कमाल किया है. वे 119 रन की पारी खेलने के बाद आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. उनका विकेट तीक्षणा को मिला. बाबर ने अपनी पारी में कुल 244 गेंदों का सामना किया और 11 चौके व दो छक्के लगाए.

बाबर का शतक ऐसे समय में आया जब पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के सामने संघर्ष कर रही थी. उसने पहली पारी में 85 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे. लेकिन चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे बाबर ने एक छोर थामे रखा और टीम के लिए लड़ते रखा. 

148 रन पर नौ विकेट गिरने के बाद उन्होंने आखिरी बल्लेबाज नसीम शाह के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की. दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 70 रन की इससे पाकिस्तान की टीम न केवल सस्ते में सिमटने से बची बल्कि श्रीलंकाई स्कोर के करीब पहुंच गई. उसने 218 रन बनाए. श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन बनाए थे. 

कप्तानी में नौवां शतक

बाबर ने पाकिस्तान के कप्तान के रूप में नौवां शतक लगाया. वे पाकिस्तान की तरफ से कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इंजमाम उल हक के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर आ गए हैं. इंजमाम के भी नौ शतक है. लेकिन बाबर ने जहां 70 पारियों में नौ शतक लगा दिए तो इंजमाम ने ऐसा करने के लिए 131 पारियां खेली थीं.  इनके बाद मिस्बाह उल हक (8) और इमरान खान (6) के नाम आते हैं. अजहर अली और जावेद मियांदाद के नाम कप्तान के तौर पर पांच-पांच शतक है.