मैच के दौरान पाकिस्तान के नसीम शाह ने कुछ ऐसा किया, भारतीय फैंस को आ गई राहुल द्रविड़ की याद

मैच के दौरान पाकिस्तान के नसीम शाह ने कुछ ऐसा किया, भारतीय फैंस को आ गई राहुल द्रविड़ की याद

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सुनहरे फॉर्म में हैं. बाबर ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले टेस्ट में ही धमाल मचा दिया. बाबर ने टेस्ट में अपने करियर का 7वां शतक जड़ा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दूसरे बल्लेबाज बाबर का यहां ज्यादा साथ नहीं दे पाए लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों से बाबर को साथ मिला जिसमें नसीम शाह (Naseem Shah) भी शामिल हैं. नसीम ने 42 गेंद खेलकर कुल 5 रन बनाए और इस बीच कुछ ऐसा किया जिसने भारतीय फैंस को राहुल द्रविड़ की याद दिला दी.

जब द्रविड़ ने मनाया था जश्न
साल 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सिडनी टेस्ट के दौरान द्रविड़ को रन बनाने में काफी मुश्किलें आ रही थीं. ऐसे में फैंस भी ये देखकर हैरान रह गए थे. द्रविड़ 39 गेंद खेल चुके थे और उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला था. हालांकि 40वीं गेंद पर राहुल द्रविड़ ने सिंगल लिया. द्रविड़ ने जैसे ही सिंगल लिया पूरा क्राउड उनके लिए तालियां बजाने लगा. इसे देखकर द्रविड़ ने भी अपना बल्ला हवा में लहरा दिया.

नसीम ने भी श्रीलंका के खिलाफ रविवार को पहले टेस्ट में कुछ ऐसा ही किया. क्रीज पर जमे रहने के लिए और कप्तान बाबर आजम का साथ देने के लिए नसीम ने भी 39 गेंद का ही सहारा लिया. श्रीलंका के गेंदबाज कसुन रजिता की गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लगा और फिर गेंद ब्राउंडी के लिए चली गई. नसीम इसके तुरंत बाद ही मुस्कुराए. हालांकि ये देखकर कमेंटेटर भी अफनी हंसी नहीं रोक पाए.