नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट में नया बदलाव आने वाला है. ये बदलाव टीम और बोर्ड में नहीं बल्कि स्टेडियमों में होगा. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने देश में दो ड्रॉप-इन पिचें लाने का ऐलान किया है. एशियाई देशों में तेज गेंदबाजों की मददगार पिचें देखने को कम ही मिलती हैं और स्पिनरों को इससे काफी मदद पहुंचती है, ऐसे में ड्रॉप-इन पिचों के जरिये गति और उछाल हासिल करने की कोशिश के तहत ये फैसला किया गया है. ‘ड्रॉप-इन’ पिच उसे कहा जाता है जो कहीं और तैयार की जाती है और फिर ये रेडिमेड पिच क्रेन से लाकर मैदान में फिट कर दी जाती है.
एक पिच कराची में
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेयस ड्राफ्ट के ऐलान के दौरान एक एओयू पर साइन किए जिसमें 37 करोड़ की दो ड्रॉप-इन पिचों को लगाना तय किया गया है. इनमें से एक ड्रॉप-इन पिच कराची स्थित नया नाजिमाबाद क्रिकेट स्टेडियम में लगाई जाएगी, जबकि दूसरी ड्रॉप-इन को लेकर जगह तय नहीं है. इन पिचों को लगाने की प्रक्रिया साल 2022 में पूरी होने की उम्मीद है. एक बार जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड घरेलू और जूनियर स्तर के मुकाबले आयोजित करेगा.
रमीज राजा बोले-हमारे खिलाडि़यों को होगा फायदा
रमीज राजा के अनुसार, ड्रॉप-इन पिचों को लगाने से हमारे खिलाडि़यों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी फायदा होगा. पिछले कुछ साल से हम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में गति और उछाल वाली पिचों से तालमेल बैठाने में समस्या का सामना करना पड़ा है.रमीज राजा के अनुसार, टीम में कई अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद हम ऑस्ट्रेलिया में जीतने में कामयाब नहीं हुए हैं ऐसे में उछाल वाली पिचें इसलक्ष्य की तैयारी के लिहाज से काफी फायदेमंद साबित होंगी.