वेस्ट इंडीज क्रिकेट में बवाल जारी, आंद्रे रसेल को भीख वाले बयान पर आया गुस्सा, कोच को दिया करारा जवाब

वेस्ट इंडीज क्रिकेट में बवाल जारी, आंद्रे रसेल को भीख वाले बयान पर आया गुस्सा, कोच को दिया करारा जवाब

वेस्ट इंडीज क्रिकेट में एक बार फिर से तनातनी का माहौल देखने को मिल रहा है. टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस के कई खिलाड़ियों के वेस्ट इंडीज टीम के लिए उपलब्ध नहीं होने पर की गई टिप्पणी पर अब आंद्रे रसेल की तरफ से जवाब आया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सिमंस के बयान पर प्रतिक्रिया दी और नाराजगी जाहिर की. फिल सिमंस ने 10 अगस्त को कहा था कि वे वेस्ट इंडीज के लिए खेलने को खिलाड़ियों के आगे भीख नहीं मांग सकते. उनका बयान आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों द्वारा खुद को वेस्ट इंडीज के लिए चयन से दूर रखने पर आया था.

 

आंद्रे रसेल ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर सिमंस के बयान की खबर का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'मुझे पता था कि यह होने वाला है लेकिन मैं चुप रहूंगा.' इसके साथ उन्होंने गुस्से वाली इमोजी पोस्ट की. 

 

 

हालिया समय में वेस्ट इंडीज टीम इंटरनेशनल स्तर पर कई सीरीज खेल रही है. उसने भारत का सामना किया है. अभी न्यूजीलैंड से सीरीज चल रही है. कुछ दिन बाद पाकिस्तान से उसे खेलना है. लेकिन रसेल, सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी टीम के लिए खेलने के बजाए दूसरे देशों में टी20 लीग में खेल रहे है. एविन लुईस और ओशेन थॉमस जैसे खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट के लिए ही नहीं आए. इसका असर टीम के खेल पर भी दिख रहा है. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में उसे 4-1 से हार मिली थी.

 

क्या कहा था सिमंस

इसी को लेकर फिल सिमंस से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'इससे दुख होता है. लेकिन आप क्या कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं लोगों के पास जाकर देश के लिए खेलने के लिए भीख मांगू. मुझे लगता है कि अगर वेस्ट इंडीज के लिए खेलना चाहते हैं तो खुद को उपलब्ध कराना होगा. जीवन बदल चुका है. लोगों के पास अब अलग-अलग जगहों पर अवसर हैं और वे इन्हें वेस्ट इंडीज पर चुनते हैं तो फिर क्या किया जाए.'

 

आंद्रे रसेल आखिरी बार वेस्ट इंडीज के लिए टी20 में नवंबर 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे. वहीं वनडे की बात की जाए तो 2019 में खेले थे. अगर सुनील नरेन की बात की जाए तो वे विंडीज टीम के लिए वनडे में 2016और टी20 में 2019 में आखिरी बार खेले थे.