20 रन के भीतर पाकिस्तान ने झटके सभी 10 विकेट, सूफियान मुकीम ने 3 रन देकर 5 बल्लेबाजों को किया आउट, जिम्बाब्वे क्रिकेट पर लगा सबसे बड़ा दाग

20 रन के भीतर पाकिस्तान ने झटके सभी 10 विकेट, सूफियान मुकीम ने 3 रन देकर 5 बल्लेबाजों को किया आउट, जिम्बाब्वे क्रिकेट पर लगा सबसे बड़ा दाग
sufiyan muqueem vs zimbabwe

Highlights:

जिम्बाब्वे की पूरी टीम 57 रन पर ढेर हो गई

सूफियान मुकीम ने 3 रन देकर कुल 5 विकेट लिए

जिम्बाब्वे की टीम ने 20 रन के भीतर 10 विकेट गंवा दिए

जिम्बाब्वे क्रिकेट पर बड़ा दाग लगा है. पाकिस्तान की टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में विरोधी टीम के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी जिसका नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 57 रन पर ही ढेर हो गई. जिम्बाब्वे की टीम ने मैच की शानदार शुरुआत की और पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवरों में 37 रन ठोके. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो हमेशा के लिए क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया. 37 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा और फिर 57 रन पर टीम ने सभी 10 विकेट गंवा दिए. जिम्बाब्वे की टीम का टी20 में ये सबसे कम स्कोर है. पाकिस्तान के जिस गेंदबाज की अब हर जगह चर्चा हो रही है वो टीम के स्पिनर सूफियान मुकीम हैं जिन्होंने मात्र 3 रन देकर आधी टीम को अकेले ही पवेलियन भेज दिया. 

जिम्बाब्वे के लिए पारी की शुरुआत करने ब्रायन बेनेट और विकेटकीपर टी मरुमानी आए. दोनों ने 21 और 16 रन ठोके और टीम के स्कोर को 37 रन पर पहुंचा दिया. लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाया और पूरी टीम 57 रन पर ढेर हो गई. 

 

9 बल्लेबाज नही छू सके दहाई का आंकड़ा

जिम्बाब्वे क्रिकेट का इतना बुरा हाल हुआ कि टीम के 9 बल्लेबाज यहां दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन ब्रायन बेनेट ने बनाए.  मैच की बात करें तो पाकिस्तान की तरफ से ओमैर यूसुफ ने 22 और सैम अयूब ने 36 रन ठोक टीम को 5.3 ओवरों में ही जीत दिला दी. बता दें कि इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. आखिरी और तीसरा टी20 मुकाबला 5 दिसंबर को खेला जाएगा. 

मुकीम ने रचा इतिहास

मुकीम ने 2.4 ओवर में 5-3 के शानदार प्रदर्शन के साथ टी20 इतिहास में किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाड़ी द्वारा सबसे किफायती पांच विकेट लेने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वह टेस्ट खेलने वाले देश के केवल चौथे और पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने पांच रन से कम देकर पांच विकेट लिए. इसके अलावा मुकीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले इतिहास के केवल तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में मेन इन ग्रीन गेंदबाज के जरिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी बनाया है.