गौतम गंभीर ने पाकिस्तान, विराट कोहली और रोहित को लेकर क्या- क्या कहा? यहां पढ़ें उनके सभी बयान
गौतम गंभीर ने हाल ही में एक इवेंट में ये बताया कि रोहित के साथ उनका रिश्ता अच्छा है और विराट कोहली के साथ अगर मैं हंसी मजाक कर रहा हूं तो लोगों को जलन होती है.

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में एक इवेंट में भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने सबकुछ साफ कर दिया.

गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर कहा कि, अगर दिल्ली के दो लड़के मस्ती कर रहे हैं. और इससे आपको दिक्कत हो रही है है तो मैं बीसीसीआई को बोल दूंगा कि आप इस तरह के वीडियो डालने बंद कर दें

गंभीर की कोचिंग में टीम ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा किया था. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. वहीं साल 2024 आईपीएल के दौरान जब गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर थे जब टीम चैंपियन बनी थी.

गौतम गंभीर ने अपने और रोहित के रिश्ते को लेकर कहा कि, कौन हैं ये लोग जो हमारे रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं. ये वही लोग हैं जो खुद का अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. दो महीने पहले एक कोच और कप्तान ने मिलकर ट्रॉफी जीती और आप इस तरह की बात कर रहे हो.

इस बार गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच हैं और फिलहाल ब्रेक पर हैं. गौतम गंभीर को अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम को तैयार करना है. इस बीच हम आपके लिए गौतम गंभीर के 5 बड़े बयान लेकर आए हैं जो उन्होंने हाल ही में एबीपी न्यूज समिट में कहा था.

गौतम गंभीर ने कहा कि, मैं इस नौकरी में पिछले 8 महीने से हूं. अगर नतीजा नहीं आता है तो आप मेरी आलोचना कर सकते हो. लोगों का काम है आलोचना करना. कुछ लोग हैं जो 25 साल से कमेंट्री बॉक्स में हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट उनकी जागीर है. भारतीय क्रिकेट किसी की जागीर नहीं है और ये 140 करोड़ भारतीयों का है.

गौतम गंभीर ने भारत- पाकिस्तान को लेकर कहा कि, अगर पाकिस्तान नहीं सुधरता है और इस तरह की चीजें होती रहती हैं तो हमें पाकिस्तान से खेलना बंद करना होगा. अंत में इसपर सरकार फैसला लेगी कि हमें उनके साथ खेलना चाहिए या नहीं. लेकिन मैं पहले भी कह चुका हूं बॉलीवुड और क्रिकेट सबकुछ बंद कर देना चाहिए क्योंकि भारतीय सैनिकों से बढ़कर कुछ नहीं.