कौन हैं चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने वाले उर्विल पटेल, 28 गेंदों पर उड़ा चुके हैं शतक

उर्विल पटेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. उन्होंने वंश बेदी को रिप्लेस किया है. उर्विल विकेटकीपर बैटर हैं.

SportsTak

SportsTak

urvil patel
1/7

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है. धोनी की टीम इस सीजन में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और पूरी तरह फ्लॉप रही. 
 

urvil patel
2/7

इस बीच चेन्नई ने नए विकेटकीपर बैटर को अपनी टीम के भीतर साइन किया है. 5 बार की चैंपियन टीम ने उर्विल पटेल को टीम के भीतर शामिल किया है जिनके नाम सबसे तेज टी20 शतक ठोकने का रिकॉर्ड है जो 28 गेंदों पर है. 
 

urvil patel
3/7

उर्विल पटेल ने वंश बेदी को रिप्लेस किया है जो दिल्ली के विकेटकीपर बैटर हैं. आईपीएल ने ऑफिशियल बयान के तहत इसका ऐलान किया है. बेदी को लिगामेंट टियर हुआ है. उन्हें चेन्नई ने 55 लाख में खरीदा था.
 

urvil patel
4/7

बेदी आईपीएल 2025 में एक भी मैच का हिस्सा नहीं बन पाए. आरसीबी के खिलाफ उन्हें मौका मिलना था लेकिन अंतिम समय में उनका नाम हटा दीपक हुड्डा को शामिल कर लिया गया. 
 

urvil patel
5/7

उर्विल पटेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपए में पिछले साल की नीलामी में लिया था. अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने 28 गेंदों पर शतक ठोका था. ये शतक उन्होंने गुजरात के लिए खेलते हुए त्रिपूरा के खिलाफ ठोका था. 
 

urvil patel
6/7

26 साल के इस खिलाड़ी अब तक अपने करियर में कुल 47 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 26.40 की औसत के साथ कुल 1162 रन बनाए हैं. वहीं उनके नाम दो शतक और 4 अर्धशतक हैं. 
 

urvil patel
7/7

उर्विल ने 10 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं जहां उन्होंने 26.43 की औसत के साथ 423 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक भी है. वहीं उर्विल ने 22 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं जहां उन्होंने 44 की औसत और 3 शतक के साथ कुल 748 रन बनाए हैं.  आईपीएल 2023 में उन्हें गुजरात ने साइन किया था लेकिन 20 लाख के इस खिलाड़ी को एक भी मैच नहीं मिला.