महेंद्र सिंह धोनी के मुकाम पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने रखा कदम, T20I में किया ये बड़ा करिश्मा

टीम इंडिया ने पिछले मैच में चेज करते हुए पाकिस्तान को धो डाला और अभिषेक शर्मा ने 70 रन की तूफानी पारी खेली.

SportsTak

SportsTak

एशिया कप 2025 1
1/7

एशिया कप 2025 के सुपर 4 स्टेज में टीम इंडिया के जीत का क्रम जारी है. भारत को अब फाइनल में जगह बनाने के लिए आगामी श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ दो में बस एक जीत और दर्ज करनी है.

अभिषेक शर्मा  2
2/7

टीम इंडिया ने पिछले मैच में चेज करते हुए पाकिस्तान को धो डाला. उसके लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में छह चौके और पांच छक्के से 74 रन की पारी खेली.

शुभमन गिल 3
3/7

अभिषेक के अलावा शुभमन गिल ने भी 50 गेंद में आठ चौके से 47 रन बनाए और भारत की जीत को काफी आसान बना दिया था.

 शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा 4
4/7

अब शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में रनों के चेज के मामले में वर्ल्ड कप विनर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मुकाम पर आ गए हैं. इन दोनों ने एक साथ धोनी की बराबरी की है.

विराट कोहली 5
5/7

भारत के लिए T20I में लगतार सबसे अधिक बार रनों के चेज में डबल डिजिट में स्कोर बनाने का कारनामा विराट कोहली के नाम है, उन्होंने लगातार 25 बार चेज में 10 या उससे अधिक रन बनाए. 

धोनी  6
6/7

इस लिस्ट में साल 2010-14 के बीच धोनी ने रनों के चेज में लगातार सात बार डबल डिजिट में स्कोर बनाया था. जबकि मनीष पांडेय भी उनके साथ शामिल हैं.

अभिशेक शर्मा और शुभमन गिल 7
7/7

अब इसी मुकाम पर अभिशेक शर्मा और शुभमन गिल आ गए हैं. इन दोनों के नाम भी अभी तक लगातार T20I में रन चेज में सात-सात बार डबल डिजिट में स्कोर दर्ज हो गया है. जबकि आठ बार सुर्यकुमार, सुरेश रैना और गंभीर ये कारनामा कर चुके हैं.