AUS vs SA T20I मुकाबले में रिकॉर्ड्स की बौछार, टिम डेविड से लेकर क्वेना मफाका तक ने रचा इतिहास, जानिए क्या-क्या हुआ
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले में काफी कमाल का खेल देखने को मिला. डार्विन में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और एक समय 75 पर छह विकेट गंवा दिए थे.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले में काफी कमाल का खेल देखने को मिला. डार्विन में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और एक समय 75 पर छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन टिम डेविड की 83 रन की दमदार पारी के बूते उसने 178 रन का स्कोर बना दिया. ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ही कमाल के रिकॉर्ड देखने को मिले.

साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका ने ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट चटकाए. उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर यह चार विकेट लिए. इस प्रदर्शन के जरिए क्वेना मफाका टी20 इंटरनेशनल में आईसीसी के फुल मेंबर देशों में सबसे कम उम्र में चार विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने 19 साल 124 दिन की उम्र में यह किया. साथ ही साउथ अफ्रीका की ओर से टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कमाल की बॉलिंग का रिकॉर्ड भी उन्होंने ही बनाया.

टिम डेविड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 52 गेंद खेली और चार चौकों व आठ छक्कों से 83 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने ही टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. डेविड ने जो आठ छक्के लगाए उसके जरिए वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने.

ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल में पहली बार साउथ अफ्रीका के सामने ऑलआउट हुआ है. डार्विन टी20 दोनों टीमों के बीच खेला गया 26वां मुकाबला रहा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 75 पर ही छह विकेट गंवा दिए थे. इससे बुरा हाल केवल एक बार हुआ था. 2021 में बांग्लादेश के सामने मीरपुर टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम 62 रन पर ढेर हो गई थी.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में कुल 13 छक्के लगाए. यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से प्रोटीयाज टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से सर्वाधिक है. 2023 में डरबन में खेले गए मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने इतने ही सिक्स लगाए थे. डार्विन टी20 में डेविड ने आठ और कैमरन ग्रीन ने तीन व मिचेल मार्श-नाथन एलिस ने एक-एक सिक्स लगाया.

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले का आगाज छक्के के साथ किया. कप्तान मिचेल मार्श ने मैच की पहली ही गेंद पर सिक्स उड़ाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह दूसरी घटना है जब पारी की शुरुआत छक्के के साथ हुई. इस मैच से पहले ऐसा 2022 में भारत के खिलाफ ऐसा किया था. तब एरॉन फिंच ने मोहाली में हुए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर छक्का लगाया था.