चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने को बेताब ये 5 धुरंधर, विजय हजारे ट्राफी में मचाना चाहेंगे धमाल

विजय हजारे ट्राफी के दौरान भारत के ये पांच युवा खिलाडी अपने प्रदर्शन से धमाल मचाकर अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का प्रयास करेंगे.

SportsTak

SportsTak

चैंपियंस ट्राफी
1/7

भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के एक लेग की समाप्ति के बाद सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी भी समाप्त हो चुकी है. जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाले मुम्बई टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया था. इसके बाद अब लिस्ट-ए यानी 50-50 ओवरों वाली विजय हजारे ट्राफी का आगाज हो चुका है. 

श्रेयस अय्यर
2/7

विजय हजारे ट्राफी के दौरान भारत के तमाम घरेलू क्रिकेटर्स के बाद खुद को वनडे क्रिकेट में शामिल करने का सुनहरा मौका है. ऐसे में पांच युवा खिलाडी अपने प्रदर्शन से धमाल मचाकर अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का प्रयास करेंगे. 

मोहम्मद शमी
3/7

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में शमी जहां घरेलू क्रिकेट में वापस कर चुके हैं लेकिन टेस्ट टीम इंडिया में उनकी अभी तक वापसी नहीं हुई है. शमी अब बंगाल की टीम से धमाल मचाते हुए सफ़ेद गेंद से खेली जाने वाली विजय हजारे ट्राफी में धमाल मचाकर टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे. 

श्रेयस अय्यर
4/7

भारत के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नम्बर चार पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर भी सबकी निगाहें होंगी. अय्यर ने हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी में धमाल मचाया और मुम्बई को खिताब दिलाया. अब विजय हजारे ट्राफी में बल्ले से जमकर रन बरसाकर वह भी वनडे टीम इंडिया में फिर से जगह बनाना चाहेंगे. 

इशान किशन
5/7

इशान किशन भी टीम इंडिया से साल 2024 कि शुरुआत से बाहर चल रहे हैं. वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 131 गेंद में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाने वाले इशान किशन भी टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे. साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद से वह  भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इशान के नाम भारत के लिए 24 वनडे मैचों की पारियों में 42 के औसत से 933 रन दर्ज हैं. 

रजत पाटीदार
6/7

रजत पाटीदार ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाई. ले]किन भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा और तबसे पाटीदार दोबारा टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं. इस बीच पाटीदार को जहां आरसीबी ने रिटेन किया. वहीं अब वो विजय हजारे ट्राफी में मध्य प्रदेश के लिए रनों का अंबार लगाकर चैंपियंस ट्राफी के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे. 

चैंपियंस ट्राफी
7/7

चैंपियंस ट्राफी का आगाज अगले साल फरवरी माह में होना है. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी और अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान में खेलेगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाल टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्राफी का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.