भारत के सात क्रिकेटर्स का 2024 में निधन, 5 महीनों के अंतराल में पिता-पुत्र की जोड़ी ने ली अंतिम सांस, एक खिलाड़ी की मैदान पर हुई मौत

साल 2024 में भारत के तीन टेस्ट क्रिकेटर्स ने अंतिम सांस ली. इनमें दत्ता गायकवाड़ और अंशुमन गायकवाड़ की पिता-पुत्र की जोड़ी शामिल रही जो पांच महीने के अंतराल में दुनिया को अलविदा कह गए.

SportsTak

SportsTak

दत्ता गायकवाड़
1/7

दत्ता गायकवाड़- भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर का 95 साल की उम्र में फरवरी 2024 में निधन हुआ. उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट खेले जिनमें 18.42 की औसत से 350 रन बनाए. उन्होंने 1952 में डेब्यू किया था और आखिरी मैच 1961 में खेला. 1959 के इंग्लैंड दौरे पर वे भारत के कप्तान थे.

अंशुमन गायकवाड़
2/7

अंशुमन गायकवाड़- भारतीय टीम के कोच और सेलेक्टर रहे. उन्होंने इससे पहले भारत के लिए 40 टेस्ट खेले जिनमें 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए. वहीं 15 वनडे में 269 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अंशुमन ने 206 मैच खेले और 12136 रन बनाए. कैंसर से लड़ते हुए उन्होंने जुलाई 2024 में अंतिम सांस ली. दत्ता गायकवाड़ उनके पिता थे. 

डेविड जॉनसन
3/7

डेविड जॉनसन- भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने जून 2024 में अंतिम सांस ली. वह 52 साल के थे. डेविड ने भारत के लिए दो टेस्ट खेले जिनमें तीन विकेट लिए. उनका डेब्यू 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में हुआ था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 39 मैच में 125 विकेट लिए.

के होयसल
4/7

के होयसल- कर्नाटक के इस क्रिकेटर की फरवरी 2024 में मौत हो गई. वे 34 साल के थे. वे एक क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे थे और इसमें एक मुकाबला खेलने के बाद उन्हें मैदान पर ही कार्डियक अरेस्ट आया और इसके चलते उनका देहांत हो गया. वे कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेले थे.

नरेश परसाना
5/7

नरेश परसाना- गुजरात से आने वाले इस क्रिकेटर का देहांत 69 साल की उम्र में जुलाई 2024 में हुआ. उन्होंने 56 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें 1485 रन बनाए. उनके नाम 140 विकेट रहे. वे सौराष्ट्र की ओर से क्रिकेट खेले.

विजय नायडू
6/7

विजय नायडू- मध्य प्रदेश के लिए खेले इस क्रिकेटर का निधन जून में हुआ. वह कर्नल सीके नायडू के पोते थे. विजय ने 47 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें 1926 रन बनाए और 35 विकेट लिए.

रामभाई ओडेड्रा
7/7

रामभाई ओडेड्रा- गुजरात के पोरबंदर में जन्म इस क्रिकेटर का देहांत फरवरी 2024 में 76 साल की उम्र में हुआ. उन्होंने सौराष्ट्र की ओर से 16 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 307 रन बनाने के साथ ही 20 विकेट चटकाए.