रविचंद्रन अश्विन ने इस साल 11 टेस्ट खेलकर कमा लिए करीब 7 करोड़ रुपये, जानिए मैच न खेलने के लिए कितने पैसे मिले

आर अश्‍विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के तुरंत बाद उन्होंने अपने संन्‍यास का ऐलान कर दिया. इस ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर उन्‍हें अभी तक खेले गए तीन मैचों में से सिर्फ एक मुकाबला ही खेलने को मिला.

किरण सिंह

किरण सिंह

आर अश्‍विन
1/7

आर अश्‍विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के तुरंत बाद उन्होंने अपने संन्‍यास का ऐलान कर दिया. इस ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर उन्‍हें अभी तक खेले गए तीन मैचों में से सिर्फ एक मुकाबला ही खेलने को मिला. 
 

अश्विन
2/7

अश्विन पर्थ और गाबा टेस्‍ट में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा था. वो रोहित शर्मा के काफी मनाने के बाद एडिलेड टेस्‍ट खेलने के लिए राजी हुए थे. पिंक बॉल टेस्‍ट में उन्‍होंने एक विकेट लिया था. 

अश्विन
3/7

भारतीय टीम ने इस साल अभी तक 14 टेस्‍ट खेले हैं. इस साल का आखिरी टेस्‍ट भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी. जो बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्‍ट होगा. 
 

अश्विन
4/7

टीम इंडिया के इस साल खेले 14 टेस्‍ट में से आर अश्विन ने कुल 11 मैच खेले और तीन मैचों में उन्‍हें बेंच पर बैठना पड़ा. भारत के लिए इस साल ज्‍यादातर टेस्‍ट खेलने वाले अश्विन की टीम इंडिया से ही करोड़ों की कमाई हो गई. 

अश्विन
5/7

अश्विन बीसीसीआई कॉन्‍ट्रेक्‍ट 2023-2024 में ग्रेड ए में शामिल थे. इसका मतलब ये हुआ कि उन्हें बोर्ड से सालाना 5 करोड़ रुपये का वेतन मिल रहा था. इसके अलावा टेस्‍ट मैच खेलकर भी उनकी कमाई हुई. 

अश्विन
6/7

दरअसल भारतीय खिलाड़ी को एक टेस्‍ट खेलने के लिए 15 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है. वहीं अगर कोई खिलाड़ी एक सीजन में 75 फीसदी से ज्‍यादा मैच खेलता है तो उसे इंसेंटिव के तौर पर 45 लाख रुपये प्रति मैच मिलते हैं. यानी अश्विन को मैच फीस और इंसेंटिव मिलाकर 60 लाख रुपये प्रति मैच मिले. जबकि प्‍लेइंग इलेवन से बाहर रहने पर भी 22.5 लाख रुपये प्रति मैच मिले. 
 

अश्विन
7/7

इस हिसाब से भारतीय क्रिकेट से इस साल अश्विन को 12.27 करोड़ रुपये की कमाई हुई. 11 मैच खेलकर उन्‍होंने कुल 6.60 करोड़, तीन मैचों में बाहर बैठेने पर कुल 67.5 लाख की कमाई हुई, जबकि 5 करोड़ रुपये उन्‍हें सालाना वेतन मिला.