चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले छह खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के भी तीन क्रिकेटर शामिल
पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जाएगी. इससे टूर्नामेंट से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ियों के संन्यास लेने का सिलसिला चल रहा है. पिछले एक महीने में छह इंटरनेशनल समेत सात खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आईसीसी का अगला बड़ा टूर्नामेंट है. आठ साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जाएगी. इससे टूर्नामेंट से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ियों के संन्यास लेने का सिलसिला चल रहा है. पिछले एक महीने में छह इंटरनेशनल समेत सात खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं. इनमें से चार भारत के हैं. जानिए किन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ा है.

न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. 38 साल के इस तूफानी बल्लेबाज ने 198 वनडे खेले जिनमें 41.73 की औसत से 7346 रन बनाए. नाबाद 237 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. गप्टिल सितंबर 2022 के बाद से वनडे नहीं खेले थे.

धुरंधर स्पिनर आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना छोड़ा था. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद यह ऐलान किया. अश्विन ने भारत के लिए आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में वनडे मैच खेला था. उन्होंने 116 वनडे मुकाबलों में 156 विकेट लिए थे.

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने 61 वनडे मैच खेले और 81 विकेट लिए. मोहम्मद आमिर आखिरी बार पाकिस्तान के लिए अक्टूबर 2019 में वनडे खेले थे.

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संन्यास खत्म किया था. इमाद वसीम ने 55 वनडे पाकिस्तान के लिए खेले जिनमें 986 रन बनाए और 44 विकेट लिए. उनका आखिरी वनडे नवंबर 2020 में था.

भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने 10 जनवरी को क्रिकेट से संन्यास लिया. उन्होंने भारत के लिए नौ वनडे मुकाबले खेले जिनमें 11 विकेट लिए थे. 35 साल के वरुण आखिरी बार नवंबर 2014 में वनडे मैच खेले थे.

भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने जनवरी 2025 में सफेद गेंद क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने भारत के लिए तीन वनडे मुकाबले खेले थे जिनमें 12 रन बनाए और एक विकेट लिया था. उन्होंने 2016 में ही वनडे डेब्यू किया था और तब ही आखिरी बार खेले.