चेतेश्वर पुजारा की भारतीय टेस्ट टीम में नंबर 3 की जगह कौन भरेगा? यह छह क्रिकेटर हो चुके हैं फेल

चेतेश्वर पुजारा ने राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम में नंबर तीन की पॉजीशन को मजबूती से अपनाया और एक दशक से भी ज्यादा तक समय तक यहां खेलकर काफी रन बनाए.

SportsTak

SportsTak

चेतेश्वर पुजारा
1/8

चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वे 2010 से 2023 तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले. उन्होंने राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद टेस्ट टीम में नंबर तीन बल्लेबाज की भरपाई की. इस पॉजीशन पर खेलते हुए उनके बल्ले से कई कमाल की पारियां आईं. पुजारा ने नंबर तीन पर 44.41 की औसत से 6529 रन बनाए. अब उनका उत्तराधिकारी कौन होगा इसका इंतजार करना होगा.

चेतेश्वर पुजारा
2/8

चेतेश्वर पुजारा को 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद से नंबर तीन के बल्लेबाज की तलाश खत्म नहीं हुई. भारत ने इस अवधि में छह अलग-अलग बल्लेबाजों को अलग-अलग समय पर तीसरे नंबर पर बैटिंग कराई लेकिन कोई भी मजबूती से उस जगह को अपना नहीं सका. जानिए कौन-कौन अभी तक इस पॉजीशन पर खेला है.

शुभमन गिल
3/8

भारत के वर्तमान टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने 17 टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की. इनमें उन्होंने 37.74 की औसत से 1019 रन बनाए. तीन शतक और इतने ही अर्धशतक उनके बल्ले से आए. लेकिन यह आंकड़े नंबर तीन के बल्लेबाज के लिहाज से काफी कमजोर माने जाते हैं. अब शुभमन नंबर चार पर खेलते हैं और आगे भी इसी पॉजीशन पर बरकार रहेंगे.

केएल राहुल
4/8

केएल राहुल भारत के लिए पांच टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. इन मैचों में 16 की औसत से महज 112 रन उनके नाम हैं. केवल एक बार उन्होंने नंबर तीन पर उतरकर अर्धशतक लगाया. उनके पूरे करियर में बल्लेबाजी के लिहाज से नंबर तीन पर सबसे खराब रिकॉर्ड है.

करुण नायर
5/8

करुण नायर को 2025 में दो टेस्ट में नंबर तीन पर बैटिंग करने का मौका मिला. इनमें उन्होंने चार पारियों में 27.75 की औसत से 111 रन बनाए. वह इस दौरान एक भी बार अर्धशतक तक नहीं पहुंचे. बाद में उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाया गया.

देवदत्त पडिक्कल
6/8

देवदत्त पडिक्कल भी पुजारा के भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. उन्होंने दो पारियों में इस पॉजीशन पर बल्लेबाज की और केवल 25 रन बना सके. यह दर्शाता है कि उन्हें यह पॉजीशन रास नहीं आई. हालांकि एक मैच के आधार पर उन्हें जज करना एक तरह से ज्यादती भी होगी.

साई सुदर्शन
7/8

साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. यहां पर उन्होंने तीन टेस्ट खेले और सभी में नंबर तीन पर बैटिंग की. इन टेस्ट में सुदर्शन ने 23.33 की औसत से 140 रन बनाए. एक अर्धशतक वह लगा सके और दो बार बिना खाता खोले आउट हो गए.

विराट कोहली
8/8

विराट कोहली को भी पुजारा के बाहर होने पर एक टेस्ट में नंबर तीन पर खिलाया गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 बेंगलुरु टेस्ट में वे इस पॉजीशन पर बैटिंग को आए थे. तब उन्होंने 0 और 70 के स्कोर बनाए थे. वैसे कुल छह पारियों में वे नंबर तीन पर खेले और 23.85 की औसत से 167 रन बना सके.