Duleep Trophy में नहीं चले ये बड़े भारतीय क्रिकेट सितारे, कोई विकेट लेने में फिसड्डी तो किसी ने नहीं बन पाए रन

Duleep Trophy 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल और इससे बाहर चल रहे कई खिलाड़ी खेलने को उतरे. जानिए इनमें से किसका प्रदर्शन कैसा रहा.

SportsTak

SportsTak

भारतीय क्रिकेट टीम
1/7

दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले पूरे हो गए. नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना ली. ईस्ट जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन की टीमों को निराशा का सामना करना पड़ा. इन दोनों टीमों के अलावा कुछ बड़े भारतीय सितारों के लिए भी दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले निराशा से भरे रहे. इसके चलते उनके भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने के दावे को गहरी चोट पहुंची है. जानिए किस-किसके लिए दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले अच्छे नहीं रहे.

मोहम्मद शमी
2/7

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर हैं. पहले चोट की वजह से ऐसा हुआ और फिर पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते उनका सेलेक्शन नहीं हुआ. दलीप ट्रॉफी के जरिए उनके पास वापसी का दावा पेश करने का सुनहरा मौका था. लेकिन वह नॉर्थ जोन के खिलाफ मुकाबले में एक ही विकेट ले सके. उन्होंने 34 ओवर फेंके और 136 रन खर्च किए. उनके 34 में से केवल पांच ओवर मेडन रहे. खेल के आखिरी दिन तो वह बॉलिंग के लिए आए ही नहीं.

कुलदीप यादव
3/7

कुलदीप यादव को इंग्लैंड दौरे पर एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था. इससे पहले चोट की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे. उनके पास घर पर वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज की तैयारी का सुनहरा मौका था. इस फिरकी गेंदबाज ने सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए नॉर्थ ईस्ट जोन के सामने 32 ओवर फेंके जिनमें 97 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

​​​​​​​मुकेश कुमार
4/7

मुकेश कुमार भी भारत की टेस्ट टीम से काफी समय से बाहर चल रहे हैं. वे वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं. दलीप ट्रॉफी में वे ईस्ट जोन की ओर से खेले और उन्होंने 14.5 ओवर ही बॉलिंग की. उन्हें मैच के पहले ही दिन जांघ में चोट का सामना करना पड़ा. इसकी वजह से वह आगे बॉलिंग ही नहीं कर सके. अब उन्हें रणजी ट्रॉफी का इंतजार करना होगा.

रियान पराग
5/7

रियान पराग को दलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट जोन की कप्तानी करने का मौका मिला. लेकिन यह युवा खिलाड़ी न तो बैटिंग और न ही बॉलिंग में कमाल कर पाया. ईस्ट जोन की एक बार बैटिंग आई जिसमें पराग 47 गेंद में 39 रन बना सके. उनकी पारी में तीन चौके व दो छक्के शामिल रहे. बॉलिंग करते हुए पराग ने 22 ओवर फेंके और 78 रन खर्च किए.

​​​​​​​खलील अहमद
6/7

खलील अहमद को इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम में बाएं हाथ के बॉलर के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा. खलील ने 17.3 ओवर डाले और 70 रन दिए. उन्हें दो विकेट मिले लेकिन दोनों ही निचले क्रम के थे. दीपक की तरह ही वे भी नई गेंद से जादू नहीं बिखेर पाए.

दीपक चाहर
7/7

दीपक चाहर भारत की टेस्ट टीम में सेलेक्शन के दायरे से काफी दूर हैं. दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए उन्होंने 15 ओवर बॉलिंग की. इनमें 64 रन खर्च किए और एक विकेट मिला. उन्हें इकलौती कामयाबी 10वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में मिली. दीपक नई गेंद से कमाल नहीं दिखा सके.