6 फीट 5 इंच लंबा यह तेज गेंदबाज बनेगा भारतीय टेस्ट टीम का नया सितारा! रह चुका है नेट बॉलर, कोहली को किया था परेशान

भारतीय क्रिकेट टीम ने हालिया समय में नए तेज गेंदबाजों को आजमाना शुरू किया है. मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे दिग्गजों को साइडलाइन करने के बाद नए गेंदबाज तलाशे जा रहे हैं.

SportsTak

SportsTak

गुरनूर बराड़
1/7

भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट फॉर्मेट में तेज गेंदबाजों की तलाश है. इसके लिए उसने हालिया समय में कई खिलाड़ियों के डेब्यू कराए. इंडिया ए में भी नए पेसर्स को मौका दिया जा रहा है. इनमें एक नाम पंजाब के तेज गेंदबाज गुरनूर बराड़ का भी है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट की टीम इंडिया में चुना गया. तो जान लेते हैं कि गुरनूर कौन है, पहले वे क्या कर चुके हैं और क्यों वे अगले स्टार बन सकते हैं.

गुरनूर बराड़
2/7

गूरनूर बराड़ 25 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वह पंजाब के मुक्तसर से आते हैं. अभी तक 13 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं जिनमें 26.68 की औसत से 35 विकेट ले चुके हैं. एक पारी में 14 रन देकर पांच विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. साथ ही 253 रन भी उनके नाम हैं. गुरनूर ने 2022 में पंजाब के लिए रणजी डेब्यू किया था.

 

गुरनूर बराड़
3/7

गुरनूर 2024 में तब सुर्खियों में आए थे जब उन्हें भारतीय टीम का नेट बॉलर बनाया गया था. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऐसा हुआ था. मेहमान टीम के पास नाहिद राणा के रूप में लंबी कदकाठी का गेंदबाज था. उसका सामना करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को तैयार करने के लिए गुरनूर को बुलाया गया था.

गुरनूर बराड़
4/7

छह फीच पांच लंबे गुरनूर ने प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली को काफी परेशान किया था. उन्हें काफी उछाल मिला था. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में एक पारी में उन्होंने बॉलिंग की थी और 87 रन देकर दो विकेट लिए थे. तब उन्होंने 19 ओर फेंके थे. वह भारतीय गेंदबाजों में सबसे किफायती रहे थे. बाकी सब बॉलर्स की इकॉनमी पांच से ऊपर रही थी.

गुरनूर बराड़
5/7

गुरनूर आईपीएल में भी खेल चुके हैं. लेकिन अभी तक एक ही मैच उनके नाम है जो 2023 में पंजाब किंग्स के लिए था. इसमें उन्होंने तीन ओवर फेंके थे और 42 रन खर्च किए थे. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. इससे पहले 2019 में वह मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर थे.

गुरनूर बराड़
6/7

गुरनूर बराड़ को 2024 में गुजरात टाइटंस ने रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया. वह सुशांत मिश्रा की जगह आए. फिर 2025 मेगा ऑक्शन में एक करोड़ रुपये से ऊपर की रकम पर अपने साथ जोड़ा. लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला.

गुरनूर बराड़
7/7

गुरनूर बराड़ निचले क्रम में बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं. अपने डेब्यू रणजी सीजन में जम्मू कश्मीर के खिलाफ नौवें नंबर पर उतरकर उन्होंने 60 गेंद में 64 रन की तूफानी पारी खेली थी. इससे पंजाब को 76 रन की बढ़त लेने में मदद मिली. बाद में उनकी टीम चार विकेट से मैच जीतने में सफल रही.