ICC Award 2024 में इन भारतीय खिलाड़ियों का बजा डंका, क्रिकेटर ऑफ दी ईयर समेत जीते चार बड़े सम्मान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने साल 2024 के सभी अवार्ड्स का ऐलान कर दिया. इनके लिए भारत के चार खिलाड़ी पांच कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे. इनमें से तीन चार कैटेगरी में जीतने में कामयाब रहे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने साल 2024 के सभी अवार्ड्स का ऐलान कर दिया. इनके लिए भारत के चार खिलाड़ी पांच कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे. इनमें से तीन चार कैटेगरी में जीतने में कामयाब रहे. इनमें क्रिकेटर ऑफ दी ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर, वीमन वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर और टी20 क्रिकेटर ऑफ दी ईयर के सम्मान शामिल हैं.

जसप्रीत बुमराह को साल 2024 का क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुना गया. साथ ही टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का सम्मान भी उन्हें ही हासिल हुआ. बुमराह ने साल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था और इसका इनाम दो सबसे बड़े सम्मान के जरिए मिला. उन्होंने साल 2024 में कुल 86 शिकार किए थे.

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 71 और टी20 इंटरनेशनल में 15 विकेट लिए थे. पिछले साल उन्होंने कोई वनडे मैच नहीं खेला. बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं जो क्रिकेटर ऑफ दी ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर बने हैं.

अर्शदीप सिंह को आईसीसी अवार्ड्स 2024 में टी20 क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुना गया. इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36 विकेट लिए थे. इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बने. इसके जरिए भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाबी हासिल की.

स्मृति मांधना को आईसीसी अवार्ड्स 2024 में वीमन वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का सम्मान मिला. इस स्टार खिलाड़ी ने पिछले साल 50 ओवर क्रिकेट में 13 मैचों में 57.46 की औसत से 747 रन बनाए थे. चार शतक और तीन फिफ्टी उन्होंने वनडे में लगाए थे.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी अवार्ड्स में टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान चुना गया. उनके साथ हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को इस टीम में रखा गया. वहीं महिला टी20 टीम में स्मृति मांधना, ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा को रखा गया. साल की टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया. महिला वनडे टीम में मांधना और दीप्ति को जगह मिली.

युवा भारतीय खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल को वीमन इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन इस कैटेगरी में साउथ अफ्रीका की एनेरी डर्कसेन विजेता रही.