मिलिए ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत से, ब्रिटेन से एमबीए, कई कॉरपोरेट कंपनियों में काम किया, बिजनेसमैन से सगाई, देखिए तस्वीरें
ऋषभ पंत आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बन गए. वे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे थे. ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेले. उनके परिवार में मां सरोज और बहन साक्षी है.

ऋषभ पंत आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बन गए. वे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे थे. ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेले. उनके परिवार में मां सरोज और बहन साक्षी है. ऋषभ के पिता राजेंद्र पंत है, उनका 2017 में देहांत हो गया था. तब से सरोज और साक्षी हर कदम पर ऋषभ के मददगार रहे हैं.

ऋषभ पंत का साल 2022 के आखिर में जब भयावह कार हादसा हुआ था तब परिवार को साक्षी ने ही संभाला था. साथ ही ऋषभ की देखभाल भी की थी. जब ऋषभ आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने के लिए स्टेडियम गए तब भी साक्षी उनके साथ खड़ी थी. साक्षी की क्रिकेटर नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह से भी अच्छी दोस्ती है. नीतीश को वह अपना दूसरा भाई मानती हैं.

साक्षी का जन्म साल 1994 का बताया जाता है. कई रिपोर्ट्स में साक्षी को ऋषभ की छोटी बहन लिखा गया. लेकिन एक इंटरव्यू में साक्षी ने कहा कि वह ऋषभ से तीन साल बड़ी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ऋषभ कभी उन्हें दीदी नहीं कहते. दोनों एकदूसरे के दोस्त हैं.

साक्षी की पढ़ाई-लिखाई उत्तराखंड और ब्रिटेन में हुई है. कहा जाता है कि साक्षी ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन उत्तराखंड से किया. इसके बाद ब्रिटेन में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से एमबीए और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में मास्टर्स किया है.

साक्षी के बारे में कई रिपोर्ट्स में लिखा गया है कि उन्होंने देहरादून में आईसर्ट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के एक प्रोजेक्ट पर काम किया. वह एक स्कूल में एडमिनिस्ट्रेटर मैनेजर रह चुकी हैं.

साक्षी पंत ने कुछ मेडिकल कंपनियों के लिए भी काम किया है. यहां पर वह कंसल्टेंट की भूमिका में रही हैं. 2021 में वह एलिट ई2 नाम की कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हुई थी.

साक्षी पंत कई बार स्टेडियम में मैच देखते हुए नज़र आई हैं. आईपीएल के साथ ही भारत के टेस्ट मैचों में भी वह दिखीं हैं. वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके दो लाख से ऊपर फॉलोअर्स हैं. वह खुद भी खेलों में सक्रिय रही हैं. बताया जाता है कि वह स्कूल-कॉलेज में बास्केटबॉल खेला करती थीं.

साक्षी पंत ने जनवरी 2024 में सगाई की थी. उनके मंगेतर का नाम अंकित चौधरी है. दोनों का एक इंस्टा अकाउंट है जिसका नाम blissfulbonding07. अंकित लंदन में रहते हैं और वे वहीं पर काम करते हैं. कहा जाता है कि साक्षी और अंकित दोनों ने नौ साल तक एकदूसरे को डेट किया. कहा जा रहा है कि साल 2025 में दोनों शादी कर सकते हैं.