IND vs AUS: IPL में धूम मचाने वालों के लिए खुले भारतीय टीम के दरवाजे, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से जानिए किन-किनकी खुली किस्मत
IND vs AUS: इंडिया ए को तीन वनडे की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ए का सामना करना है. ये तीनों मुकाबले कानपुर में खेले जाएंगे. पहले वनडे में रजत पाटीदार कप्तान होंगे तो आखिरी दो में तिलक वर्मा पर जिम्मेदारी रहेगी.

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान 14 सितंबर को हो गया. तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी गई. इसमें युवा चेहरों की भरमार है. विराट कोहली और रोहित शर्मा को चुने जाने के दावे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रजत पाटीदार पहले मैच में कप्तान होंगे तो आखिरी दो में तिलक वर्मा को नेतृत्व दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए को 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपुर में मैच खेले जाएंगे. इसके लिए टीम इंडिया में उन चेहरों को प्राथमिकता मिली है जिन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में कमाल किया था. बड़े नामों में पाटीदार, तिलक, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ही हैं.

प्रियांश आर्य को पहली बार इंडिया ए में चुना गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ केवल पहले वनडे के लिए जगह दी गई. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. आईपीएल में प्रियांश पंजाब किंग्स के साथ थे और उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था.

उत्तर प्रदेश से आने वाले लेग स्पिनर विपराज निगम को भी पहली बार इंडिया में जगह मिली. 20 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक पांच ही लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें चार विकेट लिए. विपराज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. इस टीम के लिए उन्होंने 14 मैच खेले और 11 शिकार किए थे.

मुंबई के युवा बल्लेबाज सूर्यांश शेडगे भी इंडिया ए में शामिल किए गए हैं. वे पिछले सीजन सफेद गेंद क्रिकेट में काफी सफल रहे थे. मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में उनका अहम रोल रहा था. वे आईपीएल में पंजाब किंग्स में थे. हालांकि वहां काफी कम खेलने के मौके मिले. सूर्यांश मीडियम पेस से बॉलिंग भी करते हैं.

दिल्ली के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह को भी ऑस्ट्रेलिया एक सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. 27 साल के इस गेंदबाज ने अभी तक 23 लिस्ट ए मैच खेले हैं और इतने ही विकेट लिए हैं. वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं.

तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को भी इंडिया ए में लिया गया है. बाएं हाथ का यह पेसर तमिलनाडु से आता है. उन्होंने पिछले साल ही फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भी गुरजपनीत ने प्रभावित किया था. वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में थे लेकिन खेल नहीं सके. उन्होंने अभी कोई लिस्ट ए मैच नहीं खेला.

जम्मू कश्मीर से आने वाले पेसर युद्धवीर सिंह, बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को भी इंडिया ए स्क्वॉड में जगह दी गई है. प्रभसिमरन सिंह, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु जैसे युवा चेहरे भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा बनेंगे.