रणजी-दलीप ट्रॉफी में बरसाए रन, विकेटों की लगाई झड़ी, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने जा रही टीम इंडिया में फिर भी जगह नहीं
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ दो मैच की सीरीज के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान हुआ. इसमें कई जानेमाने चेहरों को चुना गया लेकिन कुछ ऐसे नाम छूट गए जिन्होंने कमाल का खेल दिखाया था.

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मल्टी डे मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम चुनी गई. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच लखनऊ में 16 सितंबर और 23 सितंबर से दो मुकाबले खेले जाने हैं. इस सीरीज की टीम इंडिया में कई ऐसे चेहरों को जगह नहीं मिली जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में हालिया समय में कमाल किया है.

शुभम शर्मा को भी घरेलू क्रिकेट में कमाल करने के बावजूद इंडिया ए में जगह नहीं मिली. मध्य प्रदेश से आने वाले इस बल्लेबाजी ने पिछले रणजी सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए थे. शुभम ने सात मैच में 104.77 की औसत से 943 रन बनाए. तीन शतक व चार फिफ्टी मारी. अभी शुभम दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं. यहां 34, 122 और 96 रन की पारियां खेल चुके हैं.

आकिब नबी जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में दूसरे सर्वाधिक विकेट लिए थे. आकिब ने 15 पारियों में 13.93 की औसत से 44 शिकार किए थे. वह तब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे. आकिब ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में कमाल किया. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ईस्ट जोन के सामने चार गेंद में चार विकेट लेते हुए कुल पांच बल्लेबाजों को आउट किया.

रुतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए सेंट्रल जोन के खिलाफ 184 रन की पारी खेली. गायकवाड़ नंबर चार पर बैटिंग करने उतरे थे. उन्होंने पिछली रणजी ट्रॉफी में तीन मैच में 66 की औसत से 330 रन बनाए थे. एक शतक व दो अर्धशतक उनके बल्ले से आए थे.

दानिश मालेवर विदर्भ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने पिछले रणजी सीजन में नौ मैच में 52.20 की औसत से 783 रन बनाए थे. वे पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने विदर्भ को रणजी विजेता बनाने में अहम रोल निभाया था. अभी दलीप ट्रॉफी में भी उनके रन आए. उन्होंने 203, 15 और 76 रन बनाए.

रजत पाटीदार को भी इंडिया ए स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया. वह अभी दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की कप्तानी कर रहे हैं. पाटीदार ने इस टूर्नामेंट में तीन पारियों में अभी तक 125, 66 और 77 रन की पारियां खेलीं. इन तीनों पारियों में उनकी स्ट्राइक रेट भी जबरदस्त रही. पाटीदार ने पिछले रणजी सीजन में सात मैच में 48.09 की औसत से 529 रन बनाए थे. एक शतक व दो फिफ्टी उनके बल्ले से आई.

करुण नायर हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे. लेकिन अब इंडिया ए में उन्हें नहीं चुना गया. करुण ने पिछले रणजी सीजन में नौ पारियों में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए थे. चार शतक व दो अर्धशतक उनके बल्ले से आए थे.