साल 2024 में इन घटनाओं ने भारतीय क्रिकेट को हिलाया, विराट कोहली से लेकर मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या तक विवादों में फंसे

साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए काफी घटनाप्रधान रहा. इस दौरान कई हंगामेदार घटनाएं देखने को मिली. खिलाड़ी व आईपीएल फ्रेंचाइज के बीच टकराव से लेकर क्रिकेट के मैदान पर कहासुनी और खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता की कीमत चुकाने ने इस साल काफी सुर्खियां बटोरी.

SportsTak

SportsTak

भारतीय क्रिकेट
1/8

साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए काफी घटनाप्रधान रहा. इस दौरान कई हंगामेदार घटनाएं देखने को मिली. खिलाड़ी व आईपीएल फ्रेंचाइज के बीच टकराव से लेकर क्रिकेट के मैदान पर कहासुनी और खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता की कीमत चुकाने ने इस साल काफी सुर्खियां बटोरी. आगे जानते हैं साल 2024 में भारतीय क्रिकेट में कौनसे विवाद देखने को मिले.

श्रेयस अय्यर और इशान किशन
2/8

श्रेयस अय्यर और इशान किशन को साल 2024 के शुरुआती महीनों में ही बीसीसीआई की नाराजगी झेलनी पड़ी. दोनों खिलाड़ियों से बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा था. लेकिन अय्यर ने चोट और इशान ने मेंटल हेल्थ ब्रेक के चलते ऐसा नहीं किया. नतीजा रहा कि दोनों को भारतीय क्रिकेट बोर्ड का गुस्सा झेलना पड़ा. दोनों से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छीन लिया गया. टीम इंडिया से भी दोनों बाहर हो गए. किशन की तो अभी तक वापसी नहीं हो पाई है. अय्यर केवल वनडे टीम का हिस्सा हैं. 

हार्दिक पंड्या
3/8

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस से अलग होकर फिर से मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए. फिर वे यहां पर कप्तान बना दिए गए. इस घटना ने मुंबई इंडियंस के फैंस को खूब नाराज किया. नतीजा रहा कि जब आईपीएल 2024 खेला गया तब हार्दिक को मुंबई के घर वानखेडे स्टेडियम में ही फैंस से बूइंग झेलनी पड़ी. वे जहां भी गए वहां उन्हें ट्रोल किया गया. उनके नेतृत्व में मुंबई का प्रदर्शन भी कमजोर रहा और टीम प्लेऑफ में नहीं जा सकी.

संजीव गोयनका केएल राहुल
4/8

आईपीएल 2024 के दौरान ही लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने मैदान पर ही टीम के कप्तान केएल राहुल को फटकार दिया. यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद से मिली करारी हार के बाद हुई. गोयनका टीम के खेलने के तरीके से नाराज थे. वे गुस्से पर काबू नहीं रख सके और मैदान पर ही केएल राहुल पर बरस पड़े. लखनऊ की टीम प्लेऑफ में नहीं गई. इस सीजन के बाद लखनऊ ने राहुल को रिलीज कर दिया. 

ऋषभ पंत
5/8

ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भी आईपीएल को लेकर विवाद हुआ. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दोनों की राहें अलग हो गई. कहा गया कि पंत ज्यादा पैसे मांग रहे थे. हालांकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने साफ किया कि दिल्ली से अलग होने की यह वजह नहीं थी. लेकिन ऑक्शन के बाद दिल्ली के नए कोच हेमांग बदानी ने फिर कहा कि पंत ज्यादा पैसे चाह रहे थे. ऐसे में संदेश गया कि खिलाड़ी और फ्रेंचाइज के बीच किसी मसले पर विवाद हुआ है. पंत 2018 से इसी फ्रेंचाइज के लिए खेल रहे थे और टीम के कप्तान भी बने.

मोहम्मद शमी
6/8

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में चोटिल हो गए थे. लेकिन नवंबर में वे खेल के मैदान पर लौट आए. इससे भारतीय फैंस में उम्मीद जगी कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं. जब भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान हुआ तब शमी का नाम नहीं था. रोहित शर्मा ने कहा कि शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इस पेसर ने पूरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली लेकिन ऑस्ट्रेलिया से बुलावा नहीं आया.

इंडिया ए
7/8

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इंडिया ए ने वहां का दौरा किया. उसके एक अनाधिकारिक टेस्ट के दौरान गेंद को लेकर बवाल हुआ. अंपायर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों बॉल टेंपरिंग करना चाह रहे थे. बॉल पर एक निशान भी था. ऐसे में नई गेंद लाई गई. भारतीय खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया. इस दौरान इशान किशन की अंपायर से भिड़ंत हो गई. 

विराट कोहली सैम कोंस्टस
8/8

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को लेकर विवाद हुए. कुछ खड़े किए गए तो कुछ उन्होंने खुद बुलाए. कोहली को लेकर सबसे पहले मेलबर्न पहुंचने पर बवाल हुए. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आरोप लगाए कि उन्होंने एक महिला पत्रकार से बदतमीजी की. कोहली अपने बच्चों की फोटो लेने से रोक रहे थे. इसके बाद मेलबर्न टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी ने सैम कोंस्टस को कंधा मार दिया. इसके बाद तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उनके पीछे ही पड़ गया. कोहली को कंधा मारने पर मैच फीस का 20 फीसदी हिस्सा गंवाना पड़ा.