IND vs ENG: इन पांच भारतीय खिलाड़ियों की टीम इंडिया से होगी छुट्टी, टी20 सीरीज में नहीं मिलेगा खेलने का मौका!
भारतीय क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड से घर पर टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. पहले दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे जो 22 जनवरी से शुरू होंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम चुनी जाएगी.

भारतीय क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड से घर पर टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. पहले दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे जो 22 जनवरी से शुरू होंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम चुनी जाएगी. इंग्लैंड सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम में ऐसे पांच खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल है जो साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे. जानिए कौन हैं ये खिलाड़ी.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को साउथ अफ्रीका दौरे पर चार टी20 मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया में लिया गया था. लेकिन उनका डेब्यू नहीं हुआ था. अब इंग्लैंड के खिलाफ उनका सेलेक्शन मुश्किल माना जा रहा है.

तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख का इंग्लैंड सीरीज से बाहर रहना तय माना जा रहा है. वे अभी चोटिल हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खेलने का मौका नहीं मिला था. अब जब सभी बड़े खिलाड़ी उपलब्ध होंगे तब उनका सेलेक्शन वैसे भी मुश्किल होता है.

पंजाब से आने वाले रमनदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका दौरे से ही टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था. उन्हें दो मैच खेलने को मिले थे जिनमें 250 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए. उन्होंने एक विकेट भी लिया था. लेकिन अब इस ऑलराउंडर को बाहर बैठना पड़ेगा.

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी इंग्लैंड सीरीज से बाहर रहना पड़ सकता है. वे जनवरी 2024 के बाद से भारत के लिए टी20 नहीं खेले हैं. हालांकि लगातार स्क्वॉड का हिस्सा है. ऋषभ पंत की वापसी होने पर उन्हें बाहर जाना पड़ सकता है.

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को कुलदीप यादव के आने पर टीम इंडिया से बाहर जाना पड़ सकता है. दूसरे लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हालिया समय में कमाल की बॉलिंग की है. बिश्नोई ने साउथ अफ्रीका दौरे पर चार पारियों में पांच विकेट लिए थे जबकि चक्रवर्ती ने 12 शिकार किए थे.