विराट कोहली-गौतम गंभीर जो ना कर पाए, करुण नायर ने 33 की उम्र में वो कमाल कर दिखाया
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में लगातर चार शतक लगाए. उन्होंने इस सीजन में कुल पांच शतक लगा दिए हैं. इसी के साथ उन्होंने वो कमाल कर दिखाया, जो विराट कोहली -गौतम गंभीर ना कर पाए.

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में लगातर चार शतक लगाए. उन्होंने इस सीजन में कुल पांच शतक लगा दिए हैं. इसी के साथ उन्होंने वो कमाल कर दिखाया, जो विराट कोहली -गौतम गंभीर ना कर पाए.

करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी के एक सिंगल सीजन में सबसे ज्यादा पांच शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. एन जगदीशन ने 2022-2023 में पांच शतक लगाए थे.

कोहली भी इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी एक सीजन में 5 शतक लगाने का कमाल नहीं कर पाए. कोहली ने 2008-09 सीजन में सात पारियों में चार शतक लगाए थे. उन्होंने उस सीजन में 534 रन बनाए थे.

गौतम गंभीर ने 2018- 19 में 10 पारियों में कुल 518 रन बनाए थे. उन्होंने उस सीजन में दो शतक लगाए थे.

करुण नायर की बात करें तो विदर्भ की तरफ से खेलते हुए उन्होंने इस सीजन सात मैचों की छह पारियों में उन्होंने 664 रन बना दिए हैं. उनका औसत 664 का रहा.

उन्होंने इस सीजन 112*, 44*, 163*, 111*, 112 और 122* रन बनाए. वो छह पारियों में पांच बार नॉटआउट रहे.

33 साल के करुण नायर करीब 8 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर हैं.