केएल राहुल ने अपने बर्थडे पर बेटी के नाम का किया खुलासा, बताया भगवान का सबसे नायाब तोहफा

KL Rahul daughter name: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के स्‍टार केएल राहुल 18 अप्रैल यानी शुक्रवार को 33 साल के हो गए हैं. अपने बर्थडे पर राहुल ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई. साथ ही नाम का भी खुलासा किया.

किरण सिंह

किरण सिंह

kl rahul
1/7

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के स्‍टार केएल राहुल 18 अप्रैल यानी शुक्रवार को 33 साल के हो गए हैं. अपने बर्थडे पर राहुल ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई. साथ ही नाम का भी खुलासा किया.

kl rahul
2/7

केएल राहुल पिछले महीने 24 मार्च को पहली बार पिता बने थे. उनकी पत्‍नी अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्‍म दिया था. अब राहुल ने अपने बर्थडे पर बेटी की पहली फोटो शेयर की. 

kl rahul
3/7

राहुल और अथिया ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा है, जिसका मतलब है 'ईश्वर का तोहफा'. राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर की, जिसमें वह बेटी को गोद में लिए हुए हैं. उन्‍होंने लिखा हमारी बेबी गर्ल, हमारी सबकुछ. 

kl rahul
4/7

कपल ने बताया कि बेटी का पूरा नाम इवारा वी आर है. इवारा का मतलब भगवान का गिफ्ट, विपुला अपनी महान नानी और रक्षक के सम्मान में और राहुल उनके पापा. 
 

kl rahul
5/7

राहुल और अथिया साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे. पिछले साल नवंबर में कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करके बताया कि साल 2025 में वह माता- पिता बनने वाले हैं. 
 

kl rahul
6/7

राहुल इस समय आईपीएल 2025 में बिजी हैं. वह दिल्‍ली के लिए जबरदस्‍त फॉर्म में चल रहे हैं. 5 मैचों में उन्‍होंने 238 रन बनाए. वह इस सीजन में अभी तक दो फिफ्टी लगा चुके हैं. 
 

kl rahul
7/7

राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे. वह 93 रन पर नॉटआउट रहे थे. उन्‍होंने 93 रन ठोककर दिल्‍ली को जीत दिला दी थी.