हैदर अली से पहले ये पाकिस्तानी क्रिकेटर विदेश में हुए गिरफ्तार, कोई फिक्सिंग तो कोई गांजे के चलते गया जेल
पाकिस्तान के क्रिकेटर हैदर अली को पिछले दिनों ब्रिटिश पुलिस ने रेप के मामले में गिरफ्तार किया. यह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के विदेशी धरती पर गिरफ्तार होने का ताजा मामला था.

पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली को ब्रिटेन पुलिस ने पिछले दिनों रेप के मामले में गिरफ्तार किया. यह खिलाड़ी पाकिस्तान शाहीन टीम के साथ खेलने के लिए गया हुआ था. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने 23 जुलाई को हुए रेप से जुड़े मामले में हैदर अली को पकड़ा है. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. हैदर अली से पहले भी पाकिस्तान के क्रिकेटर विदेशी धरती पर गलत काम करते हुए पकड़े गए हैं.

1993 में वेस्ट इंडीज के दौरे पर पाकिस्तान के चार खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया गया. इन्हें गांजा रखने और इसका सेवन करने के अपराध में पकड़ा गया. इसके तहत पाकिस्तानी टीम के कप्तान वसीम अकरम, उपकप्तान वकार यूनुस, तेज गेंदबाज आकिब जावेद और लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को जेल जाना पड़ा.

अकरम, वकार, जावेद और मुश्ताक को ग्रेनाडा में गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तानी टीम गयाना में एक प्रैक्टिस मैच खेलकर ग्रेनाडा पहुंची थी. इसके बाद ये चारों खिलाड़ी आराम करने के लिए बीच पर गए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वहां पर दो इंग्लिश महिलाएं भी थीं और दो पुरुष भी थे. उन्होंने जहां पाकिस्तानी खिलाड़ी बैठे थे वहां से मिट्टी को हटाया तो हाल ही में पी गई दो सिगरेट मिली जिनमें गांजा था. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पकड़ लिया गया.

पाकिस्तान के सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ को साल 2010 में इंग्लैंड दौरे पर गिरफ्तार किया गया. इन तीनों स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में इंग्लैंड के साथ अगस्त 2010 में चौथे टेस्ट के बाद पकड़ा गया. इन्होंने सटोरियों के कहे अनुसार नो बॉल फेंकी थी. एक ब्रिटिश अखबार ने इसका खुलासा किया था.

सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को आईसीसी ने फरवरी 2011 में पांच साल के लिए बैन कर दिया. इसके बाद नवंबर 2011 में अदालत ने सलमान बट को पांच साल, आसिफ को एक साल और आमिर को छह महीने के कारावास की सजा सुनाई. इसके बाद बट और आसिफ का करियर खत्म हो गया जबकि आमिर ने पांच साल का बैन पूरा करने के बाद वापसी की थी. वह अभी भी खेल रहे हैं.

पाकिस्तानी क्रिकेटर नासिर जमशेद को फरवरी 2020 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके साथ ही यूसुफ अनवर और मोहम्मद एजाज को भी पकड़ा गया था. जमशेद को बाद में 17 महीने जेल की सजा मिली. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के साथ ही बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी फिक्सिंग करने की कोशिश की थी.

अब 24 साल के हैदर अली को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि उनके पास 4 अगस्त को रेप की शिकायत आई. इसके बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. हालांकि बाद में जांच शुरू की गई और हैदर को जमानत दी गई. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए अभी तक दो वनडे और 35 टी20 मुकाबले खेले हैं. उनका डेब्यू 2020 में हुआ था.