David Warner PSL salary: पाकिस्‍तान सुपर लीग 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की सैलरी सुन पकड़ लेंगे माथा

David Warner PSL salary:डेविड वॉर्नर इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में बिजी हैं. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहने के बाद उन्‍होंने पाकिस्‍तानी लीग खेलने का फैसला लिया था.

किरण सिंह

किरण सिंह

david warner
1/7

डेविड वॉर्नर इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में बिजी हैं. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहने के बाद उन्‍होंने पाकिस्‍तानी लीग खेलने का फैसला लिया था. 

david warner
2/7

वॉर्नर कराची किंग्स के कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस लीग के लिए वॉर्नर की सैलरी सुन हर कोई अपना माथा पकड़ लेगा.

david warner
3/7

डेविड वॉर्नर ने PSL 2025 में प्लेटिनम श्रेणी के तहत करार किया, जिससे उन्हें इस लीग के सबसे अधिक भुगतान वाले खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.

David Warner
4/7

 रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें इस सीजन के लिए करीब 3 लाख डॉलर (लगभग 2.6 करोड़ रुपये) का भुगतान किया गया है, जो पाकिस्तान सुपर लीग का सबसे ज्‍यादा सैलेरी ब्रैकेट है. पाकिस्‍तान रुपये में यह सैलरी 8 करोड़ 42 लाख है.

David Warner
5/7

2024 में वॉर्नर की आईपीएल सैलरी 6.25 करोड़ रुपये थी , जो उनके मौजूदा पीएसएल वेतन से दुगुनी है. आईपीएल में तीन सीजन में उन्‍हें 12 करोड़ के करीब सैलेरी मिली थी.

david warner
6/7

आईपीएल में 2019 और 2021 के बीच वॉर्नर को प्रति सीजन ₹12.5 करोड़ मिलते थे, जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी की थी.
 

David Warner
7/7

डेविड वॉर्नर की कराची किंग्‍स ने पाकिस्‍तान सुपर लीग 2025 में एक मैच जीती, जबकि एक मैच हारी है. लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पिछले मैच में वॉर्नर खाता तक नहीं खोल पाए थे. जबकि मुल्‍तान सुल्‍तान के खिलाफ 12 रन ही बना पाए थे.