रणजी ट्रॉफी में खराब अंपायरिंग से एक दिन में घटे तीन बड़े विवाद, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर का फूटा गुस्सा, फैंस ने BCCI को घेरा

मुंबई के मैच में खराब अंपायरिंग के चलते फैंस ने बीसीसीआई पर निशाना साधा और बोर्ड से इसमें फ़ौरन सुधार की अपील कर दी.

SportsTak

SportsTak

 मुंबई टीम
1/7

रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में रोहित शर्मा वाली मुंबई टीम का सामना मुंबई के ही बांद्र कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जम्मू एंड कश्मीर की टीम से हुआ. जिसके दूसरे खराब अंपायरिंग के चलते एक दो नहीं बल्कि तीन बार विवाद हुए. जिसके चलते श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे सहित जम्मू की टीम ने भी नाराजगी जताई. 

अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर
2/7

मुंबई की टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के 19वें ओवर में एक गेंद अय्यर के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई. विकेटकीपर ने आसान कैच लपका और खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की. लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया तो जम्मू के खिलाड़ी काफी नाखुश नजर आए.
 

अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर
3/7

इसके बाद श्रेयस अय्यर जब बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 22वें ओवर में गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर ने कैच लपका. मैदानी अंपायर ने आउट दे दिया तो अय्यर और रहाणे ने नाराजगी जताई. क्योंकि दोनों खिलाड़ियों को कीपर का कैच क्लीन नहीं लग रहा था. हालांकि अंपायर के आउट देने से अय्यर को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. 

अजिंक्य रहाणे
4/7

अब दो विवाद होने के बाद अजिंक्य रहाणे जब बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी एक शॉट पर आउट होकर चलते बने और ड्रेसिंग रूम चले गए थे. इसके बाद मैदानी अंपायर ने रहाणे को बुलाया और शार्दुल ठाकुर जो कि मैदान के अंदर आ चुके थे, उनको वापस भेज दिया गया. क्योंकि रहाणे जिस गेंद पर आउट हुए थे, वो नो बॉल थी. इस घटना के चलते भी अंपायर को शर्मसार होना पड़ा. 

शार्दुल ठाकुर
5/7

हालांकि इन सब विवादों के बीच मुंबई के एक समय 101 रन पर सात विकेट गिर चुके थे. लेकिन शार्दुल ठाकुर ने शानदार शतक जड़कर टीम की वापसी करा दी और दूसरे दिन नाबाद 113 रनों की पारी खेली. 

शार्दुल ठाकुर
6/7

मुंबई के मैच में खराब अंपायरिंग के चलते फैंस ने बीसीसीआई पर निशाना साधा और बोर्ड से इसमें फ़ौरन सुधार की अपील कर दी. जबकि एक-एक जीवनदान मिलने का फायदा रहाणे और अय्यर दोनों ही नहीं उठा सके. 

शार्दुल ठाकु
7/7

वहीं मैच की बात करें तो मुंबई टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने दमदार शतक जड़ा. जिससे मुंबई की टीम ने वापसी करते हुए अब जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ 188 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.