Ranji Trophy: टीम इंडिया के ये 5 सितारे रणजी ट्रॉफी से बाहर, कोहली समेत ये पांच खिलाड़ी खेलते आएंगे नज़र

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले 30 जनवरी से खेले जाएंगे. इस राउंड के मैचों के बाद ही क्वार्टर फाइनल की तस्वीर पूरी तरह से साफ होगी. आखिरी राउंड के मैचों में टीम इंडिया के कई सितारे खेलते हुए दिखेंगे. वहीं कई सितारे बाहर रहेंगे.

SportsTak

SportsTak

भारतीय टीम
1/6

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले 30 जनवरी से खेले जाएंगे. इस राउंड के मैचों के बाद ही क्वार्टर फाइनल की तस्वीर पूरी तरह से साफ होगी. अभी केवल विदर्भ ही ऐसी टीम है जो अंतिम-आठ में पहुंची है. ऐसे में आखिरी राउंड के मैचों में टीम इंडिया के कई सितारे खेलते हुए दिखेंगे. वहीं कई सितारे बाहर रहेंगे.

रोहित शर्मा
2/6

रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मुकाबले में रोहित शर्मा समेत पांच सितारे नहीं खेलेंगे. ये पांचवें राउंड के मैचों में अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए खेले थे. लेकिन अब छठे राउंड के मैच नहीं खेलेंगे. इनमें रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के नाम शामिल हैं.
 

 यशस्वी जायसवाल
3/6

रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के मैचों में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर बल्ले से नाकाम रहे थे. रोहित, जायसवाल और श्रेयस मुंबई टीम का हिस्सा थे. इनकी टीम को जम्मू कश्मीर से हार मिली थी. ऋषभ दिल्ली की ओर से खेले और उनकी टीम को सौराष्ट्र ने हराया. शुभमन गिल पंजाब के कप्तान थे और उनके शतक के बाद भी टीम हार गई थी.

ऋषभ पंत
4/6

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल चैंपियंस इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के चलते रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों से बाहर हुए हैं. इंग्लैंड से सीरीज 6 फरवरी से शुरू होनी है. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा.

विराट कोहली
5/6

विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के उन पांच सितारों में से हैं जो रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में खेलेंगे. जडेजा तो पांचवें राउंड में भी खेले थे और 12 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे. कोहली 12 साल, राहुल पांच साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे.

जडेजा
6/6

विराट कोहली दिल्ली, कुलदीप यादव उत्तर प्रदेश, मोहम्मद सिराज हैदराबाद, केएल राहुल कर्नाटक और जडेजा सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे. वहीं बाकी भारतीय सितारों में रियान पराग असम, देवदत्त पडिक्कल-प्रसिद्ध कृष्णा कर्नाटक की ओर से खेलेंगे.