टीम इंडिया के इन 11 दिग्गजों का रणजी ट्रॉफी मैच में बुरा हाल, सिर्फ इस बाहुबली ने दिखाया दम
रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर समेत टीम इंडिया के 11 खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में फेल रहे.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी. मुंबई के लिए खेलते हुए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ वो 19 गेंदों में महज तीन रन ही बना पाए.

मुंबई के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 8 गेंदों में महज चार रन ही बना पाए.

शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं और वो कर्नाटक के खिलाफ वो 8 गेंदों में महज चार ही बना पाए. उनकी टीम पहली पारी में 55 रनों पर सिमट गई.

2018 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे ऋषभ पंत के 10 गेंदों में ही पसीने छूट गए. सौराष्ट्र के खिलाफ वो गुरुवार को महज एक रन ही बना पाए.

रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ पांच विकेट लिए. रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले भारतीय स्टार्स में चमकने वाले वो एकमात्र खिलाड़ी हैं.

भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 17 गेंदों में महज 12 रन ही बना पाए. वो मुंबई के कप्तान भी हैं.

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र की तरफ से खेलते दिल्ली के खिलाफ 21 गेंदों में महज छह रन ही बना पाए.

आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी पॉन्डिचेरी के खिलाफ फ्लॉप रहे. वो 15 गेंदों में छह रन ही बना पाए.

श्रेयस अय्यर भी रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में फेल रहे. वो मुंबई की टीम का हिस्सा हैं. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 7 गेंदों में महज 11 रन ही बना पाए.

महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला बड़ौदा के खिलाफ नहीं चल पाया. वो 21 गेंदों पर महज 10 रन ही बना पाए.

मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए रजत पाटीदार केरल के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए. वो दो गेंद ही क्रीज पर टिक पाए.

भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल कर्नाटक के कप्तान हैं. पंजाब के खिलाफ वो 44 गेंदों में महज 20 रन पर आउट हो गए.