विराट कोहली-रोहित शर्मा के नाम कमाल का रिकॉर्ड, 30 की उम्र पार करने के बाद ICC इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं बल्लेबाज
रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम आईसीसी इवेंट में ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसका टूटना मुश्किल है. 30 की उम्र के बाद आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज में सिर्फ कोहली और रोहित ही एक्टिव खिलाड़ी हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम आईसीसी इवेंट में ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसका टूटना मुश्किल है. 30 की उम्र के बाद आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज में सर्फि कोहली और रोहित ही एक्टिव खिलाड़ी हैं.

30 की उम्र के बाद आईसीसी इवेंट में दो हजार से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तिलकरत्ने दिलशान और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं.

30 साल की उम्र के बाद आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलाशान हैं. 68 पारियों में उनके नाम 2313 रन बनाए थे.

दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. 46 पारियों में उनके नाम 2157 रन है. उनके पास दिलशान से आगे निकलने का मौका है.

तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा हैं. 30 की उम्र पार करने के बाद उन्होंने 47 पारियों में 1851 रन बनाए थे.

विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 39 पारियों में 1845 रन बनाए. उनके पास भी इस लिस्ट में टॉप पर आने का मौका हैं.

5वें नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं. 50 पारियों में उन्होंने 1776 बनाए थे.