SA20 Auction में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी, डेवाल्ड ब्रेविस ही नहीं इन प्लेयर्स के लिए भी खाली हुई तिजोरी

SA20 Auction 2026 में डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा दूसरे खिलाड़ियों पर भी मोटी बोली लगी. इस नीलामी में छह सबसे महंगे खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के ही रहे. जानिए किन पर बरसा पैसा.

SportsTak

SportsTak

SA20
1/7

क्रिकेट साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के 2026 सीजन के लिए 9 सितंबर को ऑक्शन हुआ. इसने काफी सुर्खियां बटोरीं. SA20 ऑक्शन में छह फ्रेंचाइज ने 85 खिलाड़ी खरीदे और इन पर 65 करोड़ रुपये के करीब खर्च किए. इनमें से 59 करोड़ रुपये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को मिले. वहीं 11.4 करोड़ रुपये के आसपास अंडर-23 खिलाड़ियों पर खर्च किए गए.

डेवाल्ड ब्रेविस
2/7

SA20 Auction में युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च हुए. उन्हें 16.5 मिलियन रैंड यानी लगभग 8.3 करोड़ रुपये में प्रीटोरिया कैपिटल्स ने खरीदा. उनके लिए जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स, पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन ने भी बोली लगाई थी लेकिन बाजी प्रीटोरिया ने मारी. इससे ब्रेविस SA20 इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 2022 में ट्रिस्टन स्टब्स पर खर्च किए गए 4.6 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ा.

SA20 Auction
3/7

SA20 Auction में ब्रेविस के अलावा दूसरे खिलाड़ियों पर भी मोटी बोली लगी. इस नीलामी में छह सबसे महंगे खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के ही रहे. जान लीजिए ब्रेविस के अलावा किन-किन प्लेयर्स को SA20 Auction ने धनवान बना दिया.

एडन मार्करम
4/7

एडन मार्करम पर भी SA20 Auction 2026 में मोटी बोली लगी. ब्रेविस से पहले वे ही सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें डरबन सुपर जायंट्स ने 14 मिलियन रैंड यानी करीब सात करोड़ रुपये में लिया. वे पहले सनराइजर्स ईस्टर्न कैप का हिस्सा थे. इस टीम ने दो बार साउथ अफ्रीकी लीग जीती है. सनराइजर्स ने मार्करम को रिटेन करना चाहा लेकिन डरबन ने बोली को बढ़ाते हुए सफल नहीं होने दिया.

वियान मुल्डर
5/7

ऑलराउंडर वियान मुल्डर SA20 Auction के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें नौ मिलियन रैंड में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स ने लिया. उन्हें लेने के लिए भी फ्रेंचाइज में होड़ लगी हुई थी. मुल्डर ने हालिया समय में साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल किया है. हाल ही में उनके पास टेस्ट में 400 रन की पारी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था.

गेराल्ड कोएत्जिया
6/7

तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जिया पर भी SA20 Auction में बड़ी बोली लगी. उन्हें डरबन सुपर जायंट्स ने 7.4 मिलियन रैंड में लिया. पहले वे सुपर किंग्स के लिए खेला करते थे. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और अभी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.

नांद्रे बर्गर
7/7

बाएं हाथ के पेसर नांद्रे बर्गर को SA20 Auction में मोटा पैसा मिला. उन्हें जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने साथ बनाए रखा. इस टीम ने बर्गर के लिए 6.3 मिलियन रैंड खर्च किए. यह खिलाड़ी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ रह चुका है.