सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास के वो छह अनोखे रिकॉर्ड, जिसका टूटना नामुमकिन है!
Happy Birthday Sachin Tendulkar: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल यानी गुरुवार को पूरे 52 साल के हो गए हैं. साल 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन ने अपने करीब 25 साल के इंटरनेशनल करियर पर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल यानी गुरुवार को पूरे 52 साल के हो गए हैं. साल 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन ने अपने करीब 25 साल के इंटरनेशनल करियर पर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए, मगर इनमें से कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी हैं.

सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 34357 इंटरनेशनल रन हैं. उन्होंने अपने लंबे करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है. 463 वनडे में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 49 सेंचुरी और 96 हाफ सेंचुरी है.

तेंदुलकर के नाम टेस्ट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. 200 टेस्ट में उनहोंने भारत के लिए 15921 रन बनाए है. दुनिया का कोई और बल्लेबाज क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनके इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच पाया.

सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर में दोनों फॉर्मेटट को मिलाकर कुल 100 शतक लगाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा 51 शतक लगाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम है. उनके अलावा दुनिया का कोई और बल्लेबाज शतकों की फिफ्टी तक भी नहीं पहुंच गया. उनके बाद जैक कैलिस के नाम सबसे ज्यादा 45 टेस्ट शतक का रिकॉर्ड है.

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर का नाम है. उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप 2278 रन है. वह 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.