Saif Ali Khan Attacked : इस क्रिकेट टीम के मालिक हैं सैफ अली खान, जानिए कितनी होती है कमाई
सैफ अली खान का क्रिकेट से बेहद ही ख़ास कनेक्शन हैं. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं. जबकि उनके दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी भी भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं.

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ और वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान के घर में चोर घुसा और उसने चाक़ू से उनपर हमला किया. जिसके बाद सैफ अली खान हालांकि खतरे से बाहर हैं और इसके जानकारी डॉक्टर ने दी.

सैफ अली खान का क्रिकेट से बेहद ही ख़ास कनेक्शन हैं. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं. जबकि उनके दादा
इफ्तिखार अली खान पटौदी भी भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं.

विरासत में क्रिकेट मिलने से सैफ अली खान ने भले ही स्पोर्ट्स में अपना करियर नहीं बनाया लेकिन उन्होंने क्रिकेट से जुड़ाव रखने के लिए एक टीम का मालिकाना हक़ जरूर अपने पास रखा है.

दरअसल, सैफ अली खान ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में टाइगर्स ऑफ कोलकाता नाम की टीम खरीद रखी है और इससे वह करोड़ों की कमाई भी करते हैं.

सैफ अली खान इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में टाइगर्स ऑफ कोलकाता टीम के खिलाड़ियों के लिए करीब एक करोड़ रुपये खर्च भी करते हैं.

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग एक टी10 टूर्नामेंट है, जो 10-10 ओवरों का होता है. पिछले सीजन सैफ की टीम ने माझी मुंबई को 4 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.

सैफ अली खान पर उनके घर में हमला हुआ और पुलिस आरोपसी की तलाश में जुटी हुई है. जबकि लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने उनको हर एक तरह के खतरे से बाहर बताया और वह आईसीयू में हैं.