चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया पर भारी संकट! रोहित शर्मा और ऋषभ पंत समेत चार भारतीय क्रिकेटरों से जुड़ी ये खबर डराने वाली है
भारत में जारी रणजी ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे से आने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित तमाम भारतीय स्टार घरेलू क्रिकेट में फ्लॉप रहे.

भारत में जारी रणजी ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे से आने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित तमाम भारतीय सितारों ने मैदान में कदम रखा. लेकिन इन सबमे सिर्फ शुभमन गिल का बल्ला गरजा और उन्होंने दमदार शतक ठोका. लेकिन रोहित शर्मा सहित भारत के चार बड़े स्टार प्लेयर घरेलू क्रिकेट में भी फुस्स हो गए. जबकि गेंदबाजी में जडेजा ने भी 12 विकेट झटके.

वहीं वनडे टीम इंडिया के मध्यक्रम की जान माने जाने वाले श्रेयस अय्यर भी शानदार टच में नजर नहीं आ रहे हैं. श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए दोनों पारी में 11 और 17 रन ही बना सके. इस लिहाज से अय्यर भी शानदार रंग में नजर नहीं आ रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने भी अपनी फॉर्म से डरा दिया है.

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी बेहतरीन फॉर्म हासिल करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना सही समझा. लेकिन वह भी दिल्ली के लिए सौराष्ट्र के सामने दोनों पारी में 1 और 17 रन की ही पारी खेल सके थे. इस लिहाज से पंत भी बड़ी पारी खेलकर अपनी फॉर्म हासिल करने में नाकाम रहे.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उनकी फॉर्म बेहद खराब रही थी. रोहित शर्मा तीन मैचों में सिर्फ 31 रन ही बना सके थे. इसके बाद रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद खेलने उतरे तो पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में 28 रन ही बनाए. जिससे रोहित शर्मा का बल्ला घरेलू क्रिकेट में भी खामोश रहा.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में शामिल यशस्वी जायसवाल भी रणजी ट्रॉफी में कुछ खास नहीं कर सके. रोहित शर्मा के साथ मुंबई के लिए ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 4 व 26 रन की ही पारी खेल सके. इसलिए जायसवाल ने भी अपनी फॉर्म से बुरे संकेत दिए हैं.

इस तरह टीम इंडिया के चार धुरंधर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर रेड बॉल से खेली जाने वाली रणजी ट्रॉफी में अभी तक अपनी फॉर्म हासिल नहीं कर सके हैं. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी सफ़ेद गेंद से वनडे फॉर्मेट में खेली जानी है. जिसके ये सभी महारथी खिलाड़ी हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी में अगर बड़ा स्कोर करते तो इनका आत्मविश्वास जरूर वापस आ सकता है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो इसका आगाज अगले माह 19 फरवरी से होना है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई के मैदान में बांग्लादेश के सामने खेलेगी.