इन टीमों के नाम है लगातार सबसे ज्यादा टी20 टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड, भारत से कोई नहीं, सबसे आगे है एक पाकिस्तानी टीम

टी20 क्रिकेट में लगातार खिताब जीतना बहुत मुश्किल काम होता है. लेकिन कुछ टीमों ने ऐसा कमाल किया है. जानिए दुनिया की किन टीमों ने लगातार तीन या इससे ज्यादा खिताब जीते हैं.

SportsTak

SportsTak

ओवल इन्विंसिबल्स
1/7

इंग्लैंड की पुरुष दी हंड्रेड 2025 का खिताब ओवल इन्विंसिबल्स ने जीत लिया. उसने खिताबी मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स को मात दी. ओवल ने लगातार तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीता है. इस कामयाबी के जरिए यह टीम एक खास क्लब में शामिल हो गए. यह क्लब है लगातार सबसे ज्यादा पुरुष टी20 लीग जीतने का. इसमें भारत से कोई टीम नहीं है. वहीं रिकॉर्ड पाकिस्तान की एक टीम के नाम है. जानिए पुरुष टी20 क्रिकेट में किन टीमों ने लगातार सबसे ज्यादा टूर्नामेट जीते हैं.

विक्टोरिया
2/7

विक्टोरिया- ऑस्ट्रेलिया की इस टीम ने लगातार तीन बार टी20 खिताब जीता. उसने 2005-06, 2006-07 और 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टी20 टूर्नामेंट अपने नाम किया. उसने सबसे पहले न्यू साउथ वेल्स को फाइनल में मात दी. फिर तस्मानिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को पीटकर विजेता बनने का कमाल किया. इन तीन सीजन में यह टीम केवल एक ही मुकाबला हारी. विक्टोरिया पहली टीम है जिसने टी20 में लगातार तीन खिताब जीते.

​​​​​​​वायंबा
3/7

वायंबा ने 2008 से 2010 तक लगातार तीन बार श्रीलंका का घरेलू टी20 कप जीता. तीनों बार जेहान मुबारक की कप्तानी में सफलता मिली. 2008 में वायंबा ने रुहुना, 2009 में बासनाहिरा साउथ और 2010 में रुहुना को फाइनल में पटखनी देकर विजेता बनने का करिश्मा किया.

​​​​​​​ट्रिनिडाड एंड टोबेगो
4/7

ट्रिनिडाड एंड टोबेगो कैरेबियन टी20 कप की सबसे सफल टीम है. दिनेश रामदीन की कप्तानी में उसने 2011, 2012 और 2013 में लगातार तीन बार खिताब जीता. यह तीनों एडिशन इस टूर्नामेंट के आखिरी एडिशन भी रहे. इसके बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग शुरू हो गई. 2011 में ट्रिनिडाड एंड टोबेगो ने हैंपशर और 2013 में गयाना को फाइनल में हराया.

 

टाइटंस
5/7

टाइटंस ने साउथ अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में दबदबा कायम किया. उसने एल्बी मॉर्केल की कप्तानी में 2015, 2016 और 2017 में लगातार तीन बार खिताब जीता. इन तीनों सीजन में वह अंक तालिका में सबसे ऊपर रही. 2015 में उन्होंने डॉल्फिंस, 2016 में वॉरियर्स और 2017 में डॉल्फिंस को धूल चटाई. टाइटंस ने 2005, 2008 और 2012 में भी खिताब जीता था.

जाफना किंग्स
6/7

जाफना किंग्स ने लगातार तीन बार लंका प्रीमियर लीग जीतकर कमाल किया. इस टीम ने थिसारा परेरा की कप्तानी में यह सफलता हासिल की. इस टीम का 2020 में नाम जाफना स्टालियंस था. उसने 2020 में गॉल ग्लेडिएटर्स को फाइनल में हराया. फिर 2021 में भी इसी टीम को धूल चटाई. 2022 में जाफना ने कोलंबो स्टार्स को हराया. इसके जरिए विक्टोरिया के बाद जाफना पहली टीम बनी जिसने किसी टी20 टूर्नामेंट के पहले तीन एडिशन जीते.

​​​​​​​सियालकोट स्टालियंस
7/7

सियालकोट स्टालियंस के नाम लगातार सबसे ज्यादा टी20 खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. पाकिस्तान की इस टीम ने लगातार पांच बार खिताब जीता. सियालकोट ने 2006, 2006-07, 2008-09, 2009 और 2009-10 में पाकिस्तान नेशनल टी20 कप अपने नाम किया. सियालकोट इकलौती टीम है जिसने लगातार पांच बार कोई टी20 टूर्नामेंट जीता है. 2006 से 2009-10 के बीच जब पांच बार यह विजेता तब उसने एक भी मैच नहीं गंवाया. इस दौरान लगातार 24 मुकाबले जीते. इमरान नजीर और शोएब मलिक इस दौरान इस टीम के कप्तान रहे.