इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे टीम इंडिया के ये 5 पेसर? जानें किस किस का नाम शामिल
इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से होने वाली है. टीम इंडिया इस दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ऐसे में हम आपके लिए उन पेसर्स की लिस्ट लेकर आ गए हैं जिन्हें इस सीरीज पर ले जाया जा सकता है.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज आईपीएल के ठीक बाद खेली जाएगी. आईपीएल 25 मई को खत्म होगा और 20 जून से टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाकर सीरीज खेलेगी.

पहला टेस्ट 20 जून, दूसरा 2 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 23 जुलाई और पांचवां 31 जुलाई को खेला जाएगा. ऐसे में हम आपके लिए उन 5 पेसर्स की लिस्ट लेकर आ गए हैं जो इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ जा सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह- जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन किया था. लेकिन आखिरी टेस्ट के दौरान उन्हें चोट लग गई और वो बाहर हो गए. यही कारण था कि वो आईपीएल में देरी से पहुंचे. हालांकि अब बुमराह पूरी तरह फिट हैं और कमाल दिखा रहे हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा- प्रसिद्ध कृष्णा ने चोट से लौटकर वापस आए थे और बीजीटी में अच्छी गेंदबाजी की थी. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि कृष्णा को इंग्लैंड दौरे पर टीम के भीतर शामिल किया जा सकता है. कृष्णा आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.

अर्शदीप सिंह- अर्शदीप सिंह को टी20 और वनडे टीम में मौका मिलता रहता है. लेकिन अब तक अर्शदीप का टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है. आईपीएल में अर्शदीप कमाल का खेल दिखा रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर शामिल किया जा सकता है.

आकाश दीप- आकाश दीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिला था. विदेशी पिच पर उन्होंने शानदार लाइन लेंथ से गेंद डाली थी लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल पा रहा था. लेकिन आईपीएल में आकाश अब तक फ्लॉप रहे हैं. हालांकि टेस्ट टीम में उन्हें दोबारा मौका दिया जा सकता है.

मोहम्मद सिराज- मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मौका नहीं मिला था. वहीं सिराज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी ठीक ठाक प्रदर्शन किया था. आईपीएल में सिराज धांसू फॉर्म में हैं और कहा जा रहा है कि वो इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं.