US Open 2025 : RCB के IPL जीतने से भी दुगनी प्राइज मनी जीती एरिना सबालेंका, ये आंकड़ा उड़ा देगा होश!
एरिना सबालेंका को यूएस ओपन का खिताब जीतने पर प्राइज मनी के तौरपर 50 लाख डॉलर की प्राइजमनी मिली है.

यूएस ओपन 2025 के वीमेंस सिंगल्स फाइनल का खिताब बेलारूस की एरिना सबालेंका ने अपने नाम किया. इसके साथ ही वह लगातार दो साल यूएस ओपन जीतने वाली साल 2014 के बाद पहली महिला टेनिस खिलाड़ी बनीं.

एरिना सबालेंका से पहले साल 2014 में सेरेना विलियम्स ने इस टाइटल को डिफेंड किया था. अब एरिना सबालेंका चैंपियन बन चुकी हैं तो चलिए जानते हैं कि यूएस ओपन का खिताब जीतने पर उनको कितनी प्राइज मनी मिली और ये आईपीएल से कितनी अधिक है.

एरिना सबालेंका को यूएस ओपन का खिताब जीतने पर प्राइज मनी के तौरपर 50 लाख डॉलर की प्राइजमनी मिली है. यानि भारतीय करेंसी के अनुसार देखें तो उनको खिताब जीतने पर 44.09 करोड़ की रकम मिली.

अब एरिना सबालेंका के यूएस ओपन जीतने की प्राइजमनी की तुलना अगर क्रिकेट के आगामी एशिया कप और आईपीएल 2025 सीजन से की जाए तो थोड़ी नहीं बल्कि बहुत अधिक है. यहां तक कि वीमंस वर्ल्ड कप 2025 की राशि से भी अधिक एरिना को मिले.

विराट कोहली वाली आरसीबी की टीम जब 17 साल बाद पहली बार आईपीएल खिताब जीती तो उसको प्राइजमनी के तौरपर 20 करोड़ रुपये इनामी राशि मिली थी. इससे अधिक तो यूएस ओपन की रनरअप रहने वाली एमांडा को मिले. रनरअप रहने वाली एमांडा को 22 करोड़ रुपये से अधिक मिले.

वहीं एशिया कप 2025 की प्राइज मनी पर नजर डालें तो विजेता टीम को सिर्फ तीन करोड़ की इनामी राशि मिलेगी. जबकि वीमेंस वर्ल्ड कप 2026 के जिस प्राइज मनी को 200 से अधिक प्रतिशत बढ़ाया गया, वो 39.55 करोड़ की विजेता राशि भी एरिना की प्राइज मनी से कम है.

बेलारूस से आने वाली एरिना सबालेंका वर्ल्ड नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी हैं और इस साल उन्होंने फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार के बाद यूएस ओपन के खिताब को अपने नाम किया. जबकि अमेरिका की एमांडा को विंबलडन के बाद लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में हार मिली.