विराट कोहली या रोहित शर्मा? टेस्ट में घर पर कौन सबसे बेहतर

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही रणजी खेल रहे हैं. ऐसे में विराट का रिकॉर्ड घर पर रोहित के मुकाबले ज्यादा अच्छा है.

SportsTak

SportsTak

virat kohli rohit sharma
1/7

विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के टॉप दो क्रिकेटर्स हैं और दोनों फिलहाल घर पर रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में बेहद खराब रहा. इसका नतीजा ये रहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से सीरीज हार मिली. 
 

virat kohli rohit sharma
2/7

रोहित शर्मा ने इस दौरान 5 पारी में जहां सिर्फ 31 रन बनाए. वहीं विराट कोहली उनसे थोड़े बेहतर निकले. विराट ने 9 पारी में 190 रन ठोके. इसमें उनके नाम एक शतक भी था. 
 

virat kohli
3/7

विराट कोहली ने घर पर कुल 4336 रन ठोके हैं और उनकी औसत 55.60 की है. वहीं कुल 30 शतक में से उन्होंने 14 घर पर लगाए हैं. इसके अलावा 13 अर्धशतक उनके घर पर हैं. 
 

virat kohli
4/7

विराट कोहली के विदेश में घर से ज्यादा रन हैं जो 4894 हैं. विराट ने घर पर टेस्ट में 55 मैच और विदेश में 68 मैच खेले हैं.
 

rohit sharma
5/7

रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित ने घर पर 34 और विदेश में कुल 33 मैच खेले हैं. रोहित ने घर पर कुल 2535 रन नबाए हैं. 
 

rohit sharma
6/7

रोहित शर्मा ने 12 टेस्ट शतकों में से घर पर 10 बनाए हैं. वहीं घर पर उनके अर्धशतक 8 और विदेश में 10 हैं. 
 

virat kohli rohit sharma
7/7

रोहित शर्मा की औसत घर पर 51.73 की है.वहीं रोहित ने विराट कोहली की तुलना में बेहद कम टेस्ट खेले हैं.