'पाकिस्तान ने युद्ध का विकल्प तब चुना है जब...', विराट कोहली, रोहित शर्मा, नीरज चोपड़ा ने भारतीय सेना को किया सलाम, जानिए किसने क्या कहा

भारतीय सैन्य बलों ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए 6 मई की रात में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इसके तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया गया.

SportsTak

SportsTak

भारतीय सेना
1/8

भारत के खेल सितारों ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचों पर सेना की कार्रवाई का समर्थन किया है. विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह, नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधू तक सबने एक सुर ने सैन्य बलों के जज्बे को सलाम किया. इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सेना और सैनिकों की तारीफ की.

जसप्रीत बुमराह
2/8

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिखा, 'हमारे सशस्त्र बलों का उनके साहस और बहादुरी के लिए आभार. हम उन्हें सलाम करते हैं और जो कुछ भी उन्होंने हमें सुरक्षित रखने के लिए किया है उसके लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे.' 

नीरज चोपड़ा
3/8

दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पोस्ट किया, ‘हमें अपने बहादुर भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है जो आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं. आइए अपनी भूमिका निभाएं और इस दौरान सभी की सुरक्षा तय करने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करें.’ 

विराट कोहली
4/8

विराट कोहली ने लिखा, 'हम एकजुटता से साथ खड़े हैं और हमारे सशस्त्र बलों को सलाम करते हैं जिन्होंने इस मुश्किल समय में पूरी जान लगाकर हमारे देश की सुरक्षा की है. हम हमेशा हमारे हीरोज के कर्जदार रहेंगे जिन्होंने बिना रुके-थके साहस दिखाया है. हमारे महान देश के लिए वे और उनके परिवार जो बलिदान देते हैं उसके लिए दिल से आभार जताता हूं. जय हिंद.'

रोहित शर्मा
5/8

रोहित शर्मा ने लिखा, ‘हर गुजरते पल के साथ, हर फैसले के साथ मुझे हमारी भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना पर बेहद गर्व महसूस होता है. हमारे योद्धा हमारे देश के गौरव के लिए खड़े हैं. प्रत्येक भारतीय के लिए जिम्मेदार होना और किसी भी फर्जी खबर को फैलाने या उस पर विश्वास करने से बचना अहम है. सभी सुरक्षित रहें. ऑपरेशन सिंदूर, जय हिंद.’

पीवी सिंधू
6/8

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने लिखा, 'भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर पुरुष और महिलाओं के लिए, आपका साहस, अनुशासन और बलिदान हमारे देश की आत्मा है. ऑपरेशन सिंदूर जैसे पलों में हमें शांतिभरी ताकत और स्वार्थ रहित सेवा की याद दिलाई गई जो हमारे तिरंगे को हमेशा ऊंचा रखती है. भारत आपके साथ खड़ा है. जय हिंद.'

शिखर धवन
7/8

शिखर धवन ने ट्वीट किया, ‘हमारी सीमाओं की इतनी मजबूती से रक्षा करने और जम्मू पर ड्रोन हमले को रोकने के लिए हमारे बहादुर दिलों को सम्मान. भारत मजबूत है. जय हिंद.’ 

वीरेंद्र सहवाग
8/8

वीरेंद्र सहवाग ने पोस्ट किया, ‘पाकिस्तान ने युद्ध का विकल्प तब चुना है जब उनके पास चुप रहने का मौका था. वे अपनी आतंकवादी संपत्तियों को बचाने के लिए आगे बढ़े हैं, उनके बारे में इतना कुछ बोलते हैं. हमारी सेनाएं सबसे उचित तरीके से जवाब देंगी, जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा.’