विराट कोहली ने चार साल में लगाए सिर्फ तीन टेस्‍ट शतक, फैब फोर में टॉप से सबसे नीचे स्‍थान पर फिसले

विराट कोहली फैब फोर में कभी सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज थे, मगर पिछले चार सालों में वो टॉप से सबसे आखिरी स्‍थान पर फिसल गए.

किरण सिंह

किरण सिंह

virat kohli
1/7

विराट कोहली फैब फोर में कभी सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज थे, मगर पिछले चार सालों में वो टॉप से सबसे आखिरी स्‍थान पर फिसल गए. जबकि चार साल पहले सबसे आखिरी स्‍थान पर रहने वाले जो रूट टॉप पर पहुंच गए हैं. 

विराट कोहली
2/7

फैब फोर में भारत के विराट कोहली, ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव स्मिथ, न्‍यूजीलैंड के केन विलियमसन और इंग्‍लैंड के जो रूट दुनिया के चार दमदार बल्‍लेबाज शामिल हैं. 

विराट कोहली
3/7

एक जनवरी 2021 तक विराट कोहली फैब फोर में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट सेंचुरी लगाने के मामले में टॉप पर थे, मगर 29 जनवरी 2025 तक वो इस लिस्‍ट में सबसे आखिरी स्‍थान पर आ गए. 

virat kohli
4/7

जनवरी 2021 तक उनके नाम 147 पारियों में 27 टेस्‍ट शतक थे, मगर इसके बाद वो अगले चार साल में सिर्फ तीन ही शतक और लगा पाए और अभी उनके नाम 210 पारियों में सिर्फ 30 ही शतक है. 

स्‍टीव स्मिथ
5/7

स्‍टीव स्मिथ जनवरी 2021 तक 135 पारियों में 26 शतक के साथ दूसरे नंबर पर थे और वह अब भी 205 पारियों में 35 शतक के साथ दूसरे ही नंबर पर हैं. 

केन विलियमसन
6/7

केन विलियमसन 143 पारियेां में 23 शतक के तीसरे नंबर पर थे और वह अब 186 पारियों में 33 शतक के साथ तीसरे स्‍थान पर ही है. 

जो रूट
7/7

जनवरी 2021 से पहले जो रूट 177 पारियों में  17 टेस्‍ट शतक के साथ सबसे आखिरी यानी चौथे स्‍थान पर थे, मगर 29 जनवरी 2025 तक वह 278 पारियों में 36 शतक के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं.