वेस्टइंडीज का बुरा हाल, टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

वेस्टइंडीज की पूरी टीम 27 रन पर ढेर हो गई. इस तरह 148 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब 7 बैटर्स बिना खाता खोले आउट हो गए.

SportsTak

SportsTak

west indies vs australia
1/7

वेस्टइंडीज की टीम तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह ढह गई. उन्होंने दूसरी पारी में केवल 27 रन बनाए. पूरी टीम 14.3 ओवर में आउट हो गई.  
 

west indies vs australia
2/7

जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए. मिकाइल लुईस और अल्जारी जोसेफ ने चार-चार रन जोड़े. बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा.  
 

west indies vs australia
3/7

टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहली बार किसी टीम के सात बल्लेबाज बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. पहले भी नौ बार ऐसा हुआ था जब किसी टेस्ट पारी में कम से कम छह बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके.
 

west indies vs australia
4/7

पहले भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हो चुका है जब छह बल्लेबाज नौ बार खाता नहीं खोल सके. लेकिन सात बल्लेबाजों का ऐसा प्रदर्शन पहली बार देखा गया. यह वेस्टइंडीज के लिए शर्मनाक पल था.  
 

west indies vs australia
5/7

मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 7.3 ओवर में 9 रन देकर छह विकेट लिए. यह उनका 100वां टेस्ट मैच था.  
 

west indies vs australia
6/7

स्कॉट बोलैंड ने भी कमाल दिखाया. उन्होंने एक ओवर में लगातार तीन विकेट लिए. वह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई बने.  
 

west indies vs australia
7/7

वेस्टइंडीज का 27 रन का स्कोर टेस्ट में दूसरा सबसे कम है. इससे पहले 2004 में उनका सबसे कम स्कोर 47 रन था. यह मैच किंग्सटन में ही खेला गया था.