Rinku singh engagement: कौन हैं रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी? 25 साल की उम्र में देश की राजनीति का बनीं चेहरा
Rinku singh engagement: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उन्होंने अपना हमसफर चुना लिया है. रिंकू ने प्रिया सरोज से सगाई कर ली है.

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उन्होंने अपना हमसफर चुना लिया है. रिंकू ने प्रिया सरोज से सगाई कर ली है.

प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से सांसद हैं. उन्होंने 25 साल की उम्र में लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता भी था. प्रिया मछली शहर से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ी थीं और पहली बार में भी वो चुनाव जीतने से कामयाब रहीं.

वो दूसरी सबसे युवा सांसद भी हैं. प्रिया के पिता तूफानी सरोज तीन बार सांसद रह चुके हैं और अभी वो विधायक हैं.

प्रिया का जन्म 23 नवंबर 1998 में यूपी के वाराणसी में हुआ था. उन्होंने अपने स्कूलिंग नई दिल्ली में एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टि्यूट से की थी. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए में ग्रेजुएशन किया.

प्रिया सरोज ने नोएडा में अमिटी यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की. वो सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी कर चुकी हैं.

प्रिया सरोज ने साल 2024 में राजनीति में कदम रखा और आम चुनाव में ससंद की सदस्य चुनी गई.

प्रिया ने बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को 35850 वोटों से हराकर लोकसभा में एंट्री की थी. प्रिया को 4 लाख 51 हजार 292 वोट मिले थे.