विराट कोहली-रोहित शर्मा टेस्ट टीम से बाहर हुए तो किन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका! रेस में सबसे आगे चल रहे ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 पारियों में 31 तो विराट कोहली 9 पारियों में 190 रन बना सके. दोनों ही खिलाड़ी साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में जूझते दिखे. जानिए कौनसे युवा तुर्क टेस्ट टीम में कोहली-रोहित की जगह ले सकते हैं.

SportsTak

SportsTak

अभिमन्यु ईश्वरन
1/7

अभिमन्यु ईश्वरन ऐसा नाम है जिसने पिछले कुछ सालों में लगातार घरेलू क्रिकेट में छाप छोड़ी है. रोहित के जाने पर वह ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं. उन्होंने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं. 27 शतक उनके नाम है. वे अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे लेकिन खेलने का मौका नहीं मिल सका.

श्रेयस अय्यर
2/7

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 14 टेस्ट खेले हैं जिनमें 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं. वे रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी खेल रहे हैं और इसमें 90 की औसत से 452 रन बनाए हैं. शॉर्ट बॉल उनकी कमजोरी है लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनका सेलेक्शन हो सकता है.

साई सुदर्शन
3/7

साई सुदर्शन भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने की रेस में सबसे आगे है. उन्होंने लगातार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. 28 मैचों में सात शतक उनके नाम हैं. वे इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे जहां पहले मुकाबले में शतक लगाया था. 23 साल का यह खिलाड़ी आने वाले समय में भारत के नंबर तीन बल्लेबाज बन सकते हैं.

रिंकू सिंह
4/7

रिंकू सिंह को लिमिटेड ओवर्स का क्रिकेटर ही माना जाता है. लेकिन इस खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी कमाल का है. उन्होंने 54.68 की औसत से रन बनाए हैं. वर्तमान रणजी सीजन में उन्होंने यूपी के लिए दो मैच खेले जिनमें 78.50 की औसत से 57 रन बनाए थे. मिडिल ऑर्डर के लिए उनका पलड़ा मजबूत है.

रोहित शर्मा
5/7

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 पारियों में 31 तो विराट कोहली 9 पारियों में 190 रन बना सके. दोनों ही खिलाड़ी साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में जूझते दिखे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल में भारतीय टीम की बैटिंग नए रंग-रूप में दिखे इसके लिए सेलेक्टर्स नए चेहरों की तरफ देख रहे हैं. जानिए कौनसे युवा तुर्क टेस्ट टीम में कोहली-रोहित की जगह ले सकते हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा
6/7

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को बल्लेबाजों की नाकामी ने काफी नुकसान पहुंचाया. लगातार बड़े रन नहीं बना पाने की वजह से भारत को 3-1 से सीरीज गंवानी पड़ी. इससे 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी उससे छिन गई. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. ऐसे में इनकी जगह लेने के लिए युवा बल्लेबाजों की तलाश भी हो रही है.

ऋतुराज गायकवाड़
7/7

ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने के दावेदार हैं. उनका हालिया प्रदर्शन हालांकि निराशाजनक रहा है. उन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मैच में 41.52 की औसत से 2533 रन बनाए हैं और सात शतक लगाए हैं. वे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के कप्तान थे.