RCB की तेज गेंदबाज ने WPL 2025 से क्‍यों लिया नाम वापस? इंग्लिश स्‍टार ने खुद किया खुलासा

इंग्‍लैंड की अनुभवी तेज गेंदबाज केट क्रॉस ने विमंस प्रीमियर लीग 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्रॉस को रिटेन किया था.

SportsTak

SportsTak

कैट क्रॉस
1/7

इंग्‍लैंड की अनुभवी तेज गेंदबाज कैट क्रॉस ने विमंस प्रीमियर लीग 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्रॉस को  रिटेन किया था. 

Kate Cross
2/7

अब उन्‍होंने विमंस प्रीमियर लीग ना खेलने के पीछे की वजह बताई. दरअसल वह दिसंबर से लगातार पीठ की चोट से जूझ रही हैं. जिसके कारण वह कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं. 

Kate Cross
3/7

इंग्लैंड के समर शेड्यूल को देखते हुए उन्होंने अपने रिहैब और फिटनेस को प्राथमिकता देने का विकल्प चुना.उनकी अनुपस्थिति से आरसीबी के अटैक को झटका लगा है. खासकर पावरप्ले और डेथ ओवरों में, जहां वह विकेट चटकाने में माहिर हैं. 

Kate Cross
4/7

क्रॉस ने टूर्नामेंट से बाहर होने पर निराशा व्यक्त की और अपनी रिकवरी पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया. 

Kate Cross
5/7

उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर लिखा- 

WPL से हटने का मेरा फैसला मुश्किल था, लेकिन मुझे अपनी चोट से पूरी तरह से उबरने के लिए समय निकालना होगा और समर सीजन से पहले अपनी मानसिक और शारीरिक सेहत को प्राथमिकता देनी होगी.

Kate Cross
6/7

उन्‍होंने आगे लिखा-
मैं इस साल RCB के लिए ना खेल पाने से निराश हूं, लेकिन स्‍मृति मांधना और पूरी टीम खिताब बचाने के लिए शुभकामनाएं. मैं घर से सभी का समर्थन करुंगी. 

क्रॉस
7/7

क्रॉस की अनुपस्थिति की भरपाई के लिए आरसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किम गार्थ को साइन किया है. जो मूल रूप से आयरलैंड से हैं.