बुरी खबर: भारतीय बल्‍लेबाज ने बेटी के निधन के 15 दिन बाद पिता को भी खोया

बुरी खबर: भारतीय बल्‍लेबाज ने बेटी के निधन के 15 दिन बाद पिता को भी खोया

नई दिल्‍ली. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) के मौजूदा सीजन में हिस्‍सा ले रहे भारतीय बल्‍लेबाज विष्‍णु विनोद सोलंकी (Vishnu Vinod Solanki) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. 11 फरवरी को एक दिन की बेटी के निधन के बाद अब बड़ौदा क्रिकेट टीम (Baroda Cricket Team) के इस बल्‍लेबाज के पिता का भी निधन (Vishnu Father Death) हो गया है. विष्‍णु के पिता गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. विष्‍णु को जब अपने पिता के निधन की खबर मिली तब वो चंडीगढ़ (Baroda vs Chandigarh) के खिलाफ कटक में मैच खेल रहे थे. बेटी के निधन के बाद इस मैच में खेलने उतरे विष्‍णु ने जबरदस्‍त बल्‍लेबाती करते हुए शानदार शतक लगाया था.

मैनेजर ने दी पिता के निधन की खबर 
दरअसल, विष्‍णु विनोद बीती 10 फरवरी को पिता बने थे. उनकी पत्‍नी ने बेटी को जन्‍म दिया था. लेकिन दुर्भाग्‍य से अगले ही दिन अस्‍पताल में उनकी नवजात बेटी का निधन हो गया. विष्‍णु बायो बबल छोड़कर अपने होमटाउन गए और बेटी के अंतिम संस्‍कार में शामिल हुए. इसके बाद वो अपनी टीम से जुड़ने के लिए लौट आए. वापस आकर विष्‍णु चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में उतरे और 104 रन की जबरदस्‍त पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. लेकिन इस मैच के आखिरी दिन यानी रविवार को उन्‍हें अपने पिता के निधन की खबर मिली. टीम मैनेजर ने उन्‍हें अपने पास बुलाया और पिता के निधन के बारे में बताया. विष्‍णु ने वीडियो कॉल के जरिये अपने पिता के अंतिम संस्‍कार में हिस्‍सा लिया.

फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 175 रन सर्वोच्‍च स्‍कोर 
29 साल के विष्‍णु सोलंकी ने अपने करियर में 25 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में हिस्‍सा लिया है, जिनमें उन्‍होंने 41.97 के औसत से 1679 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 6 शतक और आठ अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे. विष्‍णु ने 39 लिस्‍ट ए मैच भी खेले हैं. इनमें उनके बल्‍ले से 33.96 के औसत और 76.10 के स्‍ट्राइक रेट से 1019 रन निकले. लिस्‍ट ए प्रारूप में उन्‍होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्‍होंने अपने करियर में 46 टी20 मैच भी खेले. इन मुकाबलों में विष्‍णु ने 31.53 के औसत और 122.98 के स्‍ट्राइक रेट से 883 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 4 अर्धशतक मौजूद हैं. जहां तक तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक स्‍कोर की बात है तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 175, लिस्‍ट ए में 108 और टी20 फॉर्मेट में नाबाद 71 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है.