चार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 3 मुकाबले ऐसे रहे जिसमें सिर्फ बल्लेबाजों का धमाल देखने को मिला. तीसरे दिन बंगाल और झारखंड (Jharkhand) के बीच टक्कर थी जहां बांगाल के बल्लेबाजों ने ऐसा गदर मचाया कि कई रिकॉर्ड बने वहीं कई टूटे. बंगाल की टीम यहां शुरुआत से ही झारखंड की टीम पर हावी थी. टीम के सभी 9 बल्लेबाजों ने जहां अर्धशतक बनाया और गेंदबाजों की खूब धुनाई की. वहीं 25 साल के गेंदबाज आकाश दीप टेलएंडर के तौर पर बल्लेबाजी के लिए आए और आते ही उन्होंने आगे बरसाना चालू कर दिया. आकाश दीप (Akashdeep) ने यहां 18 गेंदों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट नॉकआउट मुकाबलों का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया.
इससे पहले किसके नाम था ये रिकॉर्ड
आईपीएल 2022 में आकाश दीप यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे थे. हालांकि पूरे सीजन में उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. लेकिन आकाश ने यहां धमाकेदार बल्लेबाजी कर 10 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया जो वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लेंडल सिमंस के नाम था. त्रिनिदाद एंड टैबेगो की तरफ से खेलते हुए बारबाडोस के खिलाफ साल 2012 में सिमंस ने रेड बॉल फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 20 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया.
बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट नॉकआउट मुकाबलों में जिन खिलाड़ियों के नाम सबसे तेज अर्धशतक हैं. उसमें यांद्रे कूटजी हैं जिन्होंने 21 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था. यांद्रे ने ऐसा साल 2012 में फ्री स्टेट के खिलाफ ऐसा किया था. वहीं इससे पहले 1986 में स्टीव मैग्यूनिस ने ये कारनामा किया था. इन्होंने 22 गेंदों में अर्धशतक ठोका था.
18 गेंदों में जड़े 8 छक्के
आकाश जब बल्लेबाजी के लिए आए तब टीम को तेजी से रन बनाने थे. पारी को कभी भी घोषित किया जा सकता था. इसी को देखते हुए आकाश ने तूफानी पारी खेलनी शुरू कर दी. आकाश ने यहां सयान मंडल के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. आकाश ने अपनी पारी में 8 छक्के जड़े. ये बल्लेबाज 18 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहा. आकाश ने 294.44 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. आकाश का ये पहला अर्धशतक था. इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन का था. आकाश की शानदार बल्लेबाजी का नतीजा ये रहा कि बंगाल ने 7 विकेट के नुकसान पर 773 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.