Ranji Trohpy : 4 गेंदों में पुजारा का काम हुआ तमाम, शून्य पर हुए आउट तो खतरे में आया टेस्ट करियर

Ranji Trohpy : 4 गेंदों में पुजारा का काम हुआ तमाम, शून्य पर हुए आउट तो खतरे में आया टेस्ट करियर

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम (Test Team India) के लिए पिछले दो सालों से बल्लेबाजी में संघर्ष करने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए रणजी के मैदान में उतरे. जिसमें श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जहां शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी से टीम में बने रहने का दावा ठोक दिया है. वहीं मुंबई और सौराष्ट के बीच मैच में सौराष्ट्र से खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा (Ajinkya Rahane) का बुरा दौर जारी है और जब वह बल्लेबाजी करने आये तो सिर्फ 4 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. ऐसे में अब उनका टेस्ट करियर खतरे में पड़ता नजर आ रहा है. क्योंकि साउथ अफ्रीका दौरे पर फ्लॉप होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने कहा था कि हम इन दोनों को बस एक मौका और देंगे.

रहाणे की विरोधी टीम में थे पुजारा 
दरअसल, अहमदाबाद में मुंबई और सौराष्ट्र के बीच खेले जाने वाले मैच में अजिंक्य रहाणे मुंबई से तो सौराष्ट्र से पुजारा खेल रहे थे. मुंबई ने पहले बल्ल्बाजी की और रहाणे ने शानदार शतक जड़ा. लेकिन जबा सौराष्ट्र की तरफ से पुजारा की बल्लेबाजी आई तो  उन पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. लेकिन पुजारा का फॉर्म ज्यों का त्यों रहा और सिर्फ चार गेंद खेलकर वह डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले मोहित अवस्थी की गेंद पर पवेलियन रवाना हो गए. मुंबई ने रहाणे के शतक और सरफराज खान के दोहरे शतक से पहली पारी 7 विकेट पर 544 रन बनाकर घोषित की. जवाब में सौराष्ट्र की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब हुई है, जिसका हिस्सा चेतेश्वर पुजारा भी बने हैं. सौराष्ट्र ने अपने टॉप के 5 विकेट सिर्फ 75 रन पर ही गंवा दिए. जिसमें मोहित ने उनके टॉप 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

साल 2019 से जारी संघर्ष 
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म पिछले काफी समय से खराब चल रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के दौरान तीन मैचों की 6 पारियों में पुजारा के बल्ले से सिर्फ 124 रन बनाए थे. इतना ही नहीं पुजारा ने अंतिम टेस्ट शतक भी टीम इंडिया के लिए साल 2019 में लगाया था. इस तरह काफी लम्बे समय से पुजारा का बल्ला शांत है और अब उनके टेस्ट क्रिकेट में खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. ये दोनों बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ मार्च में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में अपनी फॉर्म को पाने के लिए शिरकत कर रहे हैं.