Ranji Trophy : 3 गेंदों में रहाणे का काम हुआ तमाम, टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने पर भी नहीं सुधार!

Ranji Trophy :  3 गेंदों में रहाणे का काम हुआ तमाम, टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने पर भी नहीं सुधार!

नई दिल्ली। विदेशी धरती पर अपनी कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया (Test Team India) को साल 2020-21 दौरे पर जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों टेस्ट टीम इंडिया (Test Team India) में अपनी जगह बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पिछले काफी समय से बल्ला शांत होने के चलते रहाणे को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को शामिल करने पर तरजीह दी है. ऐसे में टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अपनी फॉर्म पाने के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा दोनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शिरकत कर रहे हैं. इसी बीच मुंबई के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में शतक जमाने के बाद एक बार फिर रहाणे बल्ले से फ्लॉप रहे और गोवा के खिलाफ मैच में बिना खता खोले तीन गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए. इस तरह रहाणे के आउट होते ही फिर से सवाल उठने लगे हैं कि उनका टेस्ट करियर अब खरते में हैं और ऐसा ही चलता रहा तो टेस्ट टीम इंडिया में वापसी मुश्किल होने वाली है.

पिछले मैच में जड़ा था शतक 
वहीं रहाणे की बात करें तो पिछले मैच में उन्होंने शतक जड़कर जरूर अपनी फॉर्म के शुभ संकेत दिए थे. लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में उनका चयन नहीं हुआ था. चयनकर्ता चेतन शर्मा ने रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों को न शामिल करने के बारे में कहा था कि ये सभी खिलाडी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और इससे उन्हें मदद मिलेगी. श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैचों के लिए ही इन्हें बाहर किया गया है.